मुंबई में घर न मिलने से परेशान हुई ये एक्ट्रेस, दर्द बयां कर बोलीं- जैसे ही लोगों को पता चलता है कि..

Wednesday, Jan 22, 2025-03:35 PM (IST)

मुंबई. जानी-मानी एक्ट्रेस और डेंटिस्ट यामिनी मल्होत्रा 'बिग बॉस 18' शो में नजर आने के बाद काफी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि मुंबई जैसे बड़े शहर में उन्हें एक घर रेंट पर नहीं मिल रहा है। उन्हें एक घर मिलने में काफी दिक्कत हो रही है। मकान मालिक उन्हें एक्ट्रेस होने की वजह से घर किराए पर देने से मना कर देते हैं।


टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' एक्ट्रेस यामिनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना दर्द बयां करते हुए लिखा, 'हैलो दोस्तों, मैं आपसे एक ऐसी बात शेयर करना चाहती हूं, जो मेरे लिए काफी दुखद और परेशान करने वाली रही है। मुझे मुंबई से बहुत प्यार है, लेकिन यहां घर ढूंढना मेरे लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है'।
 

PunjabKesari


एक्ट्रेस ने लिखा, 'लोग मुझसे अजीब-अजीब सवाल पूछते हैं, जैसे कि 'आप हिंदू हैं या मुस्लिम?', 'गुजराती हैं या मारवाड़ी?' और जब उन्हें यह पता चलता है कि मैं एक एक्ट्रेस हूं, तो वे बिना किसी वजह के घर देने से मना कर देते हैं। क्या सिर्फ एक एक्ट्रेस होने की वजह से मुझे घर पाने का हक नहीं है? ये सोचने वाली बात है कि 2025 में भी लोग ऐसे सवाल पूछते हैं। अगर सपनों के इस शहर में सपने पूरे करने के लिए इतनी शर्तें जुड़ी हुई हैं, तो क्या इसे सच में सपनों का शहर कहा जा सकता है?'.

 

 

काम की बात करें तो यामिनी मल्होत्रा टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' के साथ-साथ 'मैं तेरी तू मेरा' में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह 2016 में आई तेलुगु फिल्म 'चुत्तलबाई' में भी काम कर चुकी हैं। यामिनी ने रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी। हालांकि, वे कुछ ही हफ्तों में शो से बाहर हो गई थीं।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News