''मिसेज हाथी'' अंबिका रंजनकर ने छोड़ा ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा''! एक्ट्रेस ने बताया क्यों थीं शो से गायब
Wednesday, Aug 20, 2025-12:21 PM (IST)

मुंबई: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले काफी समय से अपनी कहानी ही नहीं बल्कि स्टार्स के शो छोड़ने को लेकर भी चर्चा में हैं।आए दिन किसी न किसी स्टार्स के 'तारक मेहता' छोड़ने की खबरें आती हैं और फिर बाद में उनका खंडन कर दिया जाता है। कुछ दिन पहले 'जेठालाल' दिलीप जोशी और 'बबीता जी' मुनमुन दत्ता के भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ने की खबरें आई थीं हालांकि, दोनों एक्टर्स ने इसे अफवाह करार दिया था।
अब खबर है कि 'मिसेज हाथी' अंबिका रंजनकर ने 'तारक मेहता' क्विट कर दिया है। ऐसी खबरें इसलिए उठीं क्योंकि अंबिका शो के पिछले कुछ एपिसोड्स में नजर नहीं आईं इसलिए फैंस ऐसे कयास लगाने लगे थे। अब एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्ट किया है। अंबिका रंजनकर ने 'टेली चक्कर' से बातचीत में कहा- 'नहीं, मैंने शो नहीं छोड़ा है। मैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा हूं।'
अंबिका ने फिर बताया कि वह 'तारक मेहता' के कुछ एपिसोड्स से अचानक कहां और क्यों गायब हो गई थीं। वह बोलीं- 'मैं कुछ निजी कारणों से दूर थी। मुझे अपने लिए कुछ समय चाहिए था।'
वहीं, 'तारक मेहता' में अब राजस्थान के बिंजोला परिवार की एंट्री हुई है, जिसमें चार सदस्य हैं। इनके आने से गोकुलधाम सोसाइटी में जहां नए रंग और कलेवर देखने को मिलेगा, वहीं कई ट्विस्ट भी आएंगे।