सनी देओल और एमएस धोनी ने एक साथ उठाया INDvsPAK मैच का लुत्फ, वीडियो वायरल
Monday, Feb 24, 2025-11:46 AM (IST)

मुंबई. एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जाट पर काम कर रहे हैं। इसी बीच एक्शन सुपरस्टार और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच देखने के लिए एक साथ नजर आए। सनी देओल और एम. एस. धोनी का मैच से यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
इंडिया वर्सेज पाकिस्तान मैच के दौरान सनी देओल और एमएस धोनी बातचीत करते देखा जा सकता है। वहीं वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू कमेंट्री करते हुए दोनों की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित फिल्म जाट के लिए रणदीप हुड्डा ने डबिंग शुरू कर दी है। इसमें सनी देओल,रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा की अहम भूमिका है। फिल्म के हाई-ऑक्टेन एक्शन दृश्यों को प्रसिद्ध अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट ने कोरियोग्राफ किया है।
फिल्म जाट 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी।