''वो राजा आदमी है, शूट पर ट्रक भरकर ले जाते हैं सामान..सनी देओल को लेकर पुनीत इस्सर का खुलासा

Thursday, Jul 03, 2025-03:58 PM (IST)

मुंबई. सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स के खर्चों पर बात हो रही है। फिल्मों के खर्चों से ज्यादा स्टार्स और उनके साथ आने वाले लोगों की लागत है। हाल ही में निर्देशक पहलाज निहलानी ने सेलेब्स के खर्चों से पर्दा उठाया था। वहीं, हाल ही में एक्टर पुनीत इस्सर ने इस पर बात की। उन्होंने खास कर सनी देओल को लेकर बात की और उनकी फिल्म  'बॉर्डर' से जुड़ी एक घटना शेयर की और कहा कि उस समय भी सनी एक राजा की तरह यात्रा करते थे। उनके साथ सामान से भरा एक ट्रक चलता था।

 

पुनीत ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ यूट्यूब चैनल पर बातचीत में बताया, 'सनी देओल राजा आदमी है। वो जहां जाता है राजा की तरह जाता है। उसका पूरा ग्रुप चलता है। उसके शेफ भी आते हैं, बैडमिंटन का कोर्ट भी होगा, पूरा जिम जाएगा।' 

PunjabKesari


जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी चीजों से भरा ट्रक लेकर यात्रा करते हैं, तो पुनीत ने कहा, 'वह आपसे पूछेगा कि मैं इतना सारा वजन लेकर यात्रा कर रहा हूं, अगर कोई ऐसी चीज है जिसे आप भी ले जाना चाहते हैं तो वह उसे भी लोड कर सकता है।'


पुनीत ने आगे कहा, 'सनी देओल राजा की तरह हैं, सम्राट की तरह हैं। सनी देओल ऐसे ही हैं।' 


फिल्मों के बजट को प्रभावित करने वाले बढ़ते एन्टोरेज कॉस्ट के बारे में पूछे जाने पर पुनीत ने कहा कि तब चीजें अलग थीं और वो बोले, 'मुझे नहीं लगता कि सनी प्रोड्यूसर पर बिल डालेंगे। इसलिए मैंने कहा, वह एक राजा हैं। सलमान भी ऐसे ही हैं। यह एक आवश्यकता है, यह उनके लिए जरूरी है, उन्हें इसकी जरूरत है, उन्हें काम करना है।'

बता दें, इससे पहले निर्देशक अनुराग कश्यप ने कहा था कि फिल्म के इर्द-गिर्द 'सामान' पर बहुत पैसा खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'वे फिल्म पर पैसा खर्च नहीं कर रहे हैं। लोगों को इस पूरी वास्तविकता की जांच करने की जरूरत है। एक बात लोगों को समझने की जरूरत है कि जब हम फिल्म बनाते हैं, तो हम काम कर रहे होते हैं, हम कुछ बना रहे होते हैं।'
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News