तलाक, बेटी सिया से जुदाई और माता-पिता की मौत... एक के बाद एक झटकों ने मुकुल देव को तोड़ा, 'अकेलेपन' में डूबे एक्टर
Saturday, May 24, 2025-02:41 PM (IST)

मुंबई: 'सन ऑफ सरदार', 'आर..राजकुमार', 'जय हो' जैसी फिल्मों में काम करने वाले फेमस एक्टर मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे।वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और बीते कुछ दिनों से अस्पताल के ICU में भर्ती थे। मुकुल देव ने 23 मई की रात को दुनिया को अलविदा कह दिया है।
मुकुल के दोस्त विंदू दारा सिंह और दीपशिखा नागपाल ने बताया कि एक्टर ने बीते कुछ साल से खुद को सब से दूर कर लिया था। वह किसी से बात नहीं करते थे, अपने स्वास्थ्य को लेकर भी किसी से कोई चर्चा नहीं करते थे। ऐसा लगता है कि माता-पिता के निधन और तलाक ने उन्हें गहरा सदमा दिया था। वह एकदम से अकेले हो गए थे। मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को नई दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। दिल्ली में पले-बढ़े मुकुल देव के पिता हरि देव, असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर थे। मां अनूप कौशल टीचर थीं।
साल 1996 में 'दस्तक' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले मुकुल देव ने शिल्पा देव से शादी की थी। उनकी एक बेटी सिया भी है। लेकिन 2005 के करीब यह रिश्ता टूट गया। मुकुल देव मुंबई में पाली हिल इलाके में परिवार के साथ रहते थे। 2005 के आसपास ही यह खबर आई थी कि शिल्पा ने उन्हें छोड़ दिया है और अपनी दो साल की बेटी सिया को अपने साथ ले गई है।
एक रिपोर्ट में कहा गया, 'मुकुल अकेले रह रहे हैं। उनके एक पड़ोसी ने बताया- 'हमें नहीं पता कि शिल्पा ने मुकुल को क्यों छोड़ा, लेकिन दिल्ली जाने के बाद वह कभी वापस नहीं आई।'
शादी टूटने के बाद बदल गए थे मुकुल देव
मुकुल के एक करीबी दोस्त उसी दौर में खुलासा किया था, 'मुझे लगता है कि यह सब छोटी-छोटी बातों पर मतभेद से शुरू हुआ। आप किसी एक को दोष नहीं दे सकते। शादी को सफल बनाने के लिए दो लोगों की जरूरत होती है। लेकिन अपनी शादी टूटने के बाद मुकुल देव काफी बदल गए। वो शांत हो गए। जहां तक मुझे पता है, वे अपनी बेटी से मिलने दिल्ली जाते हैं।'
तलाक, माता-पिता की मौत... एक के बाद एक झटकों ने तोड़ा
साल 2019 में मुकुल के पिता का निधन हुआ और फिर मां भी चल बसीं। पत्नी शिल्पा से तलाक, बेटी सिया से दूरी और फिर माता-पिता के निधन के बाद वह 'अकेलेपन' में डूबते चले गए। शायद यही कारण है कि बीते तीन साल से वह पर्दे पर भी नजर नहीं आए। उन्हें आखिरी बात 2022 में 'अंत द एंड' फिल्म में देखा गया था।