कपिल शर्मा के घर पहुंची पुलिस, 1 दिन पहले कनाडा में कैप्स कैफे पर हुई फायरिंग से जुड़ा है मामला

Friday, Jul 11, 2025-02:27 PM (IST)

मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा इस समय चर्चा में हैं। हाल ही में कपिल शर्मा के घर ओशिवारा पुलिस पहुंची है। दरअसल, बुधवार यानि 10 जुलाई को कनाडा में कपिल के कैफे पर फायरिंग हुई थी।आतंकी हरजीत लड्डी ने कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है जो निहंग सिखों पर कपिल के बयान से नाराज था।

PunjabKesari

वहीं इस फायरिंग के बाद  कपिल की सुरक्षा के मद्देनजर ओशिवारा पुलिस मुंबई में कपिल के घर पहुंची।एक रिपोर्ट के अनुसार कपिल को मुंबई में किसी तरह की धमकी मिली है या नहीं इस बारे में पुलिस ने अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। सोसाइटी की निजी सुरक्षा एजेंसी से बातचीत की जा रही है। बता दें कि इस बिल्डिंग में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े दर्जनों लोग रहते है।

PunjabKesari
 
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने कनाडा में 2 साल की मेहनत के बादकुछ दिन पहले ही ' कैप्स कैफे' लॉन्च किया था जहां बुधवार रात फायरिंग हुई। कपिल के कैफे पर 10 से 12 से ज्यादा गोलियां चलाई गईं। फायरिंग का वीडियो भी सामने आया जिसमें हमलावर का चेहरा नहीं सिर्फ गन नजर आ रही है हालांकि आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

PunjabKesari

 

आतंकी हरजीत ने दावा किया है कि वो कपिल शर्मा की कुछ टिप्पणियों से नाराज था जिसके बाद उसने ये कदम उठाया है। फिलहाल कनाडा पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। वहीं फायरिंग की घटना के बाद कपिल शर्मा के कैप्स कैफे की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी गई जिसमें जल्द ही कैफे की वापसी की बात कही गई और सपोर्ट के लिए लोगों का आभार जताया गया।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News