विमान हादसे में म्यूजिक इंडस्ट्री की नामी शख्सियत डेव शापिरो की मौत, सैन डिएगो में क्रैश हुआ प्लेन
Friday, May 23, 2025-03:37 PM (IST)

एंटरटेनमेंट डेस्क. एंटरटेनमेंट डेस्क. कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में गुरुवार तड़के हुए एक विमान हादसे ने सबको हिला कर रख दिया है। वहीं, इस घटना ने म्यूजिक इंडस्ट्री की एक नामी हस्ती को भी हमसे छीन लिया है। इस दुर्घटना में हिवी रॉक और इंडिपेंडेंट म्यूजिक सीन के एक बेहद प्रभावशाली और फेमस टैलेंट एजेंट डेव शापिरो की मौत हो गई है। वह अभी महज 42 साल के थे।
साउंड टैलेंट एजेंसी के एक प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि "हम अपने सह-संस्थापक, सहयोगी और दोस्तों को खोने से गहरा आहत हैं। हमारा दिल उनके परिवारों और इस त्रासदी से प्रभावित सभी के साथ है। कृपया इस मुश्किल समय में उनकी निजता का सम्मान करें।’
डेव शापिरो की पत्नी जूलिया शापिरो, ऑस्ट्रेलिया की एक फोरेंसिक वैज्ञानिक भी उन्हें खोने से गहरे सदमे में हैं। दोनों की मुलाकात कई साल पहले सेल्फ हेल्प म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान हुई थी।
पॉप बैंड हैनसन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आज हम अपने लंबे समय के मित्र और एजेंट डेव शापिरो के दुखद निधन पर शोक मना रहे हैं। डेव जीवन में निडर थे और अपने काम में मेहनती थे। उनके जैसा दोस्त हर किसी को चाहिए।
बता दें, डेव शापिरो ने 2018 में टिम बोरोर और मैट एंडरसन के साथ मिलकर साउंड टैलेंट ग्रुप की स्थापना की। इससे पहले वो एजेंसी ग्रुप और यूनाइटेड टैलेंट एजेंसी के अनुभवी सदस्य थे। उनके क्लाइंट में ईव 6, आई प्रिवेल, सेट इट ऑफ, सिल्वरस्टीन और पार्कवे ड्राइव जैसे कई दूसरे लोकप्रिय बैंड भी शामिल थे। वो नेशनल इंडिपेंडेंट ऑर्गनाइजेशन के भी संस्थापक सदस्य थे।