मनोरंजन के बजाय समाज भलाई पर धन खर्चें.. मुस्लिम एक्टिविस्ट ने की सलमान की ''सिकंदर'' के बहिष्कार की अपील
Wednesday, Apr 02, 2025-10:12 AM (IST)

मुंबई. ईद पर सलमान खान के फैंस को उनकी तरफ से बड़ा तोहफा मिला। 30 मार्च को उनकी मच अवेटड फिल्म ‘सिकंदर’ पर्दे पर रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इसी बीच मुंबई में एक मुस्लिम एक्टिविस्ट ने फिल्म का बहिष्कार करने की बात उठाई है। उनका आरोप है कि फिल्म के निर्देशक एआर मुरुगादॉस की पिछली फिल्म ‘थुप्पक्की’ में इस्लामोफोबिया को बढ़ावा दिया गया था, जिससे वो नाराज हैं और अब इस फिल्म का भी बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं।
मुस्लिम एक्टिविस्ट का आरोप
एक्टिविस्ट शेख फैयाज आलम ने मुसलमानों से सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का बहिष्कार करने की अपील करते हुए कहा कि एआर मुरुगादॉस ने अपनी फिल्म ‘थुप्पक्की’ में इस्लामोफोबिया को बढ़ावा दिया था और उनकी नजर में यह एक गंभीर मुद्दा है। ‘सिकंदर’ भी मुरुगादॉस के इस दृष्टिकोण को सामने लाती है और इसलिए मुसलमानों को इसे न देखने की सलाह दी गई है।
शेख फैयाज आलम ने फिल्म का बहिष्कार करने की बात करते हुए कहा कि अगर मुसलमान मनोरंजन पर खर्च करने की बजाय अपने समाज की भलाई के लिए धन का उपयोग करें तो यह बेहतर होगा। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से गाजा के लिए दान देने की अपील की और मुस्लिम शिक्षा, कानूनी सहायता, और राजनीतिक सशक्तिकरण में निवेश करने की बात कही। आलम का कहना था कि यह समय जश्न मनाने का नहीं, बल्कि सामूहिक रूप से अपने समाज की मदद करने का है।
बता दें, 30 मार्च को सिनेमााघरों में रिलीज हुई फिल्म सिकंदर में सलमान खान एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ नजर आ रहे है, जिसे एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को समीक्षकों से मिले-जुले रिव्यूज मिल रहे हैं, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ठीक-ठाक रहा है। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले तीन दिनों में करीब 74 करोड़ का कलेक्शन किया है।