''My Chemical Romance'' के ड्रमर बॉब ब्रायर की रहस्यमय मौत, म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर

Sunday, Dec 01, 2024-04:43 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : म्यूजिक इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है। प्रसिद्ध अमेरिकी म्यूजिशियन बॉब ब्रायर का 44 साल की उम्र में निधन हो गया है। बॉब के निधन ने उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को गहरे शोक में डाल दिया है। वे मशहूर अमेरिकी रॉक बैंड माई केमिकल रोमांस के ड्रमर के रूप में प्रसिद्ध थे।

बॉब ब्रायर का निधन

बॉब का पूरा नाम रॉबर्ट कोरी ब्रायर था। उनका जन्म 31 दिसंबर 1979 को हुआ था। बॉब ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी और रॉक बैंड के सदस्य के रूप में उन्होंने कई हिट गानों में योगदान दिया। बॉब का निधन 2024 में हुआ और उनकी बॉडी टेनेसी में उनके घर पर पाई गई।

आखिरी बार कब देखे गए थे बॉब?

बॉब को 4 नवंबर को आखिरी बार देखा गया था। पुलिस को उनकी बॉडी मिलने के समय वे बेहद बुरी हालत में थे, हालांकि ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला जिससे यह पता चले कि उनकी मौत किसी हिंसा के कारण हुई हो। फिलहाल, बॉब की मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस कर रही है जांच

बॉब के निधन के बाद पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉब ने 2021 में हाथों में परेशानी महसूस होने के बाद ड्रम बजाना छोड़ दिया था और 2014 में म्यूजिक इंडस्ट्री से रिटायर हो कर रियल एस्टेट में कदम रखा था। हालांकि, उनकी मौत के कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है, और आने वाले समय में इससे जुड़े और खुलासे हो सकते हैं।


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News