धनुष और एली अवराम की Naane Varuven का टीजर हुआ रिलीज

Saturday, Sep 17, 2022-03:13 PM (IST)

नई दिल्ली। अपने बैक टू बैक अनाउंसमेंट के साथ लोगों की उत्सुकता को बढ़ा रही हैं। हालही में उनकी आगामी फिल्म नाने वरुवेन का टीजर लॉन्च किया गया । इस फिल्म में एली अवराम साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ नज़र आ रही हैं। उनके फैंस को एली का लुक काफी अट्रैक्ट कर रहा है और धनुष के साथ उनकी फ्रेश जोड़ी की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

 

हालांकि इस टीजर में ज्यादा कुछ रिवील नही किया गया है , परंतु यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में एली एक दमदार किरदार में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में एली , धनुष की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। धनुष के साथ उनकी यह पेयरिंग उनके फैंस के लिए सोने पर सुहागा वाली बात हो गई।

 

 

"एक ऐसी फिल्म में होना एक असली एहसास है जो अपनी रिलीज से पहले ही काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी है।टीज़र को शानदार प्रतिक्रिया मिली है और मैं अपने प्रशंसकों के साथ अपनी भूमिका के बारे में अधिक जानकारी साझा करना जरूर पसंद करूंगी लेकिन यह तो समय ही बताएगा!मुझे यह देखकर भी खुशी हो रही है कि कैसे हर कोई मेरी और धनुष की केमिस्ट्री को पसंद कर रहा है।'


Content Writer

Deepender Thakur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News