एक बार मात देने के बाद फिर हुआ कैंसर, हेल्थ अपडेट देते हुए बोलीं नफीसा अली- फिर से शुरू होगी कीमोथैरेपी

Tuesday, Sep 16, 2025-05:16 PM (IST)

मुंबई. 'लाइफ इन ए मेट्रो' फेम एक्ट्रेस नफीसा अली इन दिनों कैंसर से जूझ रही हैं।  एक्ट्रेस को 2018 में पेरिटोनियल कैंसर हुआ था। फिर 2019 में वो कैंसर फ्री हो गई थीं। हालांकि, अब एक बार फिर से उन्हें कैंसर ग्रसित हैं। इसी बीच, हाल ही में नफीसा ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि वो कीमो थैरेपी फिर से शुरू करेंगी, क्योंकि उनकी सर्जरी नहीं हो सकती है। 

PunjabKesari

 

कैंसर से जूझ रही हैं नफीसा अली

 नफीसा अली ने मंगलवार को ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने एक कोट का स्क्रीनशॉट लगाया। इसमें लिखा है- 'एक दिन मेरे बच्चों ने पूछा, 'आपके जाने के बाद हम किसकी ओर देखेंगे?' मैंने उनसे कहा कि एक-दूसरे की तरफ देखना। ये ही मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट है- भाई-बहन जो एक ही प्यार और यादें शेयर करते हैं। एक-दूसरे को प्रोटेक्ट करो। याद रखना तुम्हारा बंधन जिंदगी की किसी भी चीज से ज्यादा स्ट्रॉन्ग है।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Nafisa Ali Sodhi (@nafisaalisodhi)

 

इसके साथ नफीसा ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी जर्नी का आज से नया चैप्टर। मेरा कल PET स्कैन हुआ। तो फिर से कीमोथैरेपी शुरू होगी क्योंकि सर्जरी पॉसिबल नहीं है। विश्वास रखिए, मुझे जिंदगी से मोहब्बत है।' 

PunjabKesari


इसी के साथ एक्ट्रेस ने फेसबुक पर भी ये फोटो शेयर की। साथ की स्कैन और खुद की तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने उन आर्टिकल के स्क्रीनशॉट भी साझा किए, जिसमें वो स्टैज 4 कैंसर के बारे में बात कर रही हैं।


एक बार नफीसा ने कैंसर के मुश्किल दौर के बारे में बात करते हुए कहा था, 'मुझे हर 3 महीने में चेकअप के लिए जाना होता है। पांच साल बाद ही ये कहा जा सकेगा कि कैंसर ठीक हो गया है।'

वर्कफ्रंट
नफीसा अली के काम की बात करें तो वो जुनून, मेजर साहब, ये जिंदगी का सफर, आतंक,  बिग बी, यमला पगला दीवाना, लाहौर, ऊंचाई, बेवफा जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News