सिंदूर दान के वक्त रो पड़ीं थीं गोविंदा की भांजी: जहां शिव-पार्वती का हुआ था विवाह आरती ने एनिर्वसरी पर वहां रचाई शादी, अब शेयर की तस्वीरें

Friday, May 23, 2025-01:26 PM (IST)

मुंबई: कृष्णा अभिषेक की बहन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने 25 मार्च, 2024 को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी की थी।  उनकी शादी काफी भव्य तरीके से हुई थी, जिसमें गोविंदा, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर और रश्मि देसाई सहित कई हस्तियां शामिल हुईं। हाल ही में आरती ने अपनी शादी की पहली सालगिराह मनाई।

PunjabKesari

 

इस खास दिन पर आरती ने एक बार फिर दीपक संग सात फेरे लिए थे। आरती और दीपक ने  उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी रचाई थी।जहां भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी और आज भी वहां ज्योत जली हुई हैं। ऐसे में इस मंदिर की बहुत मान्यता है।

PunjabKesari

 

ऐसे में दोनों ने दोबारा से अपनी शादी के वचन ले लिए जिसके लिए उन्होंने नए कपड़े न लेकर अपने वेडिंग डे वाले पुराने कपड़ों ही पहने थे। अब आरती ने उस दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं।

PunjabKesari

 

आरती सिंह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर कुछ शानदार फोटोज शेयर की हैं जिसमें आरती खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं।एक्ट्रेस ने अपनी सिंदूर दान की तस्वीरों की झलक दिखाई है। इन खूबसूरत तस्वीरों में आरती सिंह अपने सिंदूर दान के दौरान इमोशनल नजर आ रही हैं। उनकी नम भी दिख रही हैंष 

PunjabKesari

आरती के लुक की बात करें तो उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहनी है। जिसे सुनहरे धागों के साथ ही सितारों से सजाया गया है। साड़ी में आरती की खूबसूरती दिल जीत गई। आरती ने लाल दुपट्टा सिर पर ओढ़ा। जिसके बॉर्डर को सितारों से हैवी बनाया और बाकी जगह पर फूलों वाली बूटियां लगी हैं।

PunjabKesari

 

 उन्होंने खूबसूरत सोने का हार पहना, तो झुमके, मांग टीका और बड़ी-सी नथ लगाए वह सुंदर दिखीं। जहां नथ ने उन्हें एकदम पहाड़ी ब्राइड वाली फील दे दी। आरती अपने मेहंदी वाले हाथों में शादी वाला लाल चूड़ा पहनकर तैयार हुईं जिस पर एक तरफ आरती, तो दूसरी तरफ दीपक का नाम लिखा है। दीपक ने गले में लाल स्टॉल डाला जिससे दोनों का गठबंधन हुआ। आरती का ब्राइडल लुक एक बार फिर सबको खूब पसंद आया। 

-


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News