''मैं किसी जैसा काम करने नहीं..दिवंगत एक्टर इरफान खान से तुलना होने पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, चर्चा में बयान
Thursday, Feb 13, 2025-08:57 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_08_56_509153548irfan.jpg)
मुंबई. एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी हिंदी सिनेमा के दमदार हीरोज में से एक हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में फैजल खान की भूमिका निभाने से लेकर 'द लंचबॉक्स' में अपनी संवेदनशील अदाकारी तक, हर किरदार से उन्होंने फैंस का खूब दिल जीता है। हाल में ही जब नवाजुद्दीन से दिवंगत एक्टर इरफान खान से तुलना के बारे में पूछा गया, तो उन्होने बड़ा ही शानदार जवाब दिया। अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है।
दिवंगत एक्टर इरफान खान से तुलना के सवाल पर नवाजुद्दीन ने साफ शब्दों में कहा, 'मैं अपने जैसे काम करने को आया हूं, मैं किसी के जैसा काम करने को नहीं आया हूं। इसमें कोई दो राय नहीं कि वह एक महान अभिनेता थे, लेकिन मुझे अपनी पहचान बनानी है।'
अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस जवाब ने सबका दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है।
काम की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी आखिरी बार फिल्म 'अद्भुत' में नजर आए, जो सोनी लिव पर रिलीज हुई। इससे पहले वो जी5 पर रिलीज हुई 'राउतु का राजा' में पुलिस का किरदार निभाते दिखे थे।