जेल में रहने के दौरान समर्थन देने के लिए एक्टर दर्शन ने जताया फैंस का आभार, कहा- मैं नहीं जानता कैसे जाहिर करू

Sunday, Feb 09, 2025-02:29 PM (IST)

मुंबई. फेमस कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीप रेणुकास्वामी हत्या मामले में काफी सुर्खियों में रहे हैं। हालांकि, बाद में वह जमानत पर जेल से रिहा हो गए थे। वहीं, हाल ही में दर्शन ने कठिन समय के दौरान प्यार और समर्थन  देने के लिए शनिवार को अपने फैंस का आभार जताया। 


दर्शन ने रिहाई के बाद पहली बार अपनी बात रखते हुए फैंस से अनुरोध किया कि वे 16 फरवरी को उनके जन्मदिन पर उनके घर के बाहर इकट्ठा न हों। एक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य स्थिति के कारण वह घर के बाहर आने वाले फैंस से वह नहीं मिल सकते।


 
दर्शन ने 'एक्स' पर एक वीडियो मैसेज में कहा, 'मैं अपने सभी प्यारे फैंस को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं जो भी कहूं, वह काफी नहीं होगा। आपने मेरे प्रति इतना प्यार दिखाया है, मैं नहीं जानता कि आपका आभार कैसे जाहिर करूं।'

उन्होंने आगे कहा, ' मैं लंबे समय तक खड़ा नहीं रह सकता और सभी का शुक्रिया... जब भी मैं इंजेक्शन लेता हूं, तो 15-20 दिनों तक ठीक महसूस करता हूं, लेकिन जैसे ही इसका असर कम हो जाता है, दर्द वापस आ जाता है। मुझे ऑपरेशन करवाना पड़ेगा। मुझे डॉक्टर्स से कंसल्ट करना होगा। मैं अपने सभी फिल्ममेकर्स का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरा इंतजार किया। मुझे उनके साथ अन्याय नहीं करना चाहिए, क्योंकि वो भी दूसरे प्रोजेक्ट की प्लानिंग कर रहे होंगे। इसलिए मैं खुद को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा हूं।'
 
दर्शन (47) और उनकी दोस्त एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा रेणुकास्वामी हत्या मामले में 17 आरोपियों में शामिल हैं। इस मामले में दर्शन, गौड़ा और कुछ अन्य आरोपियों को पिछले साल 13 दिसंबर को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी थी, जबकि अन्य को पहले ही जमानत दी जा चुकी है। जब उच्च न्यायालय ने दर्शन को जमानत दी थी, तब वह पहले से ही चिकित्सा कारणों से अंतरिम जमानत पर थे। एक्टर को अपने प्रशंसक रेणुकास्वामी की हत्या करने के आरोप में पिछले साल 11 जून को गिरफ्तार किया गया था।   


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News