नयनतारा ने छोड़ी ''Lady Superstar'' की उपाधि, कहा- मुझे मेरे नाम से ही पुकारें

Wednesday, Mar 05, 2025-01:03 PM (IST)

मुंबई.  साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा लोगों के बीच साउथ की 'लेडी सुपरस्टार' के नाम से भा काफी फेमस हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इस उपाधि पर अपने विचार शेयर किए और फैंस व मीडिया से अपील की कि उन्हें 'लेडी सुपरस्टार' न कहें और बस 'नयनतारा' ही पुकारें। नयनतारा का मानना है कि ये उपाधियां और सम्मान अमूल्य होते हुए भी कभी-कभी कलाकारों की असली पहचान और उनके काम से उन्हें दूर कर देती हैं।

 

नयनतारा ने मंगलवार को अपने फैंस, मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए एक बयान पेश किया, जिसमें उन्होंने कहा, "आप में से कई लोगों ने मुझे 'लेडी सुपरस्टार' कहकर पुकारा है। यह उपाधि आपके असीम स्नेह के कारण मुझे मिली है और इसके लिए मैं आप सभी की बहुत आभारी हूं।"

 

हालांकि, नयनतारा ने इस उपाधि को छोड़ने का निर्णय लिया और फैंस से  अनुरोध किया कि वे उन्हें सिर्फ 'नयनतारा' कहें। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह नाम मेरे दिल के सबसे करीब है। यह दर्शाता है कि मैं न केवल एक कलाकार के रूप में, बल्कि एक इंसान के रूप में कौन हूं।"

नयनतारा ने आगे कहा कि उपाधियां और प्रशंसा अमूल्य होती हैं, लेकिन कभी-कभी ये एक ऐसी छवि बना सकती हैं, जो हमें हमारे काम, कला और दर्शकों के साथ हमारे संबंधों से दूर कर देती हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि वह अपनी पहचान को 'लेडी सुपरस्टार' की उपाधि से नहीं, बल्कि अपने काम और दर्शकों से अपने संबंधों से बनाना चाहती हैं।


नयनतारा ने अपने फैंस से कहा, "प्रेम की भाषा हमें सभी सीमाओं से परे जोड़े रखती है। हालांकि हम भविष्य को नहीं जान सकते, लेकिन मुझे खुशी है कि आपका अटूट समर्थन हमेशा बना रहेगा। मैं लगातार अपनी मेहनत से आपको मनोरंजन देने की कोशिश करूंगी। सिनेमा ही हमें एकजुट रखता है, और हमें इसे एक साथ मनाते रहना चाहिए।"

अपने पोस्ट के नयनतारा ने कैप्शन में लिखा, "नयनतारा हमेशा और केवल नयनतारा ही रहेंगी।"


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News