अपने अफेयर्स पर इमरान हाशमी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब मेरे पास कुछ भी नहीं था..
Wednesday, Mar 05, 2025-04:57 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी फिल्मों में अपने रोमांटिक रोल्स के लिए काफी फेमस रहे हैं। हालांकि, अपने करियर की शुरुआत में वह कई हिट फिल्मों में रोमांटिक लीड एक्टर के रूप में दिखाई दिए, लेकिन कुछ सालों के बाद वह फिल्म इंडस्ट्री से थोड़ा दूर हो गए। फिर, हाल ही में उन्होंने विलेन के रूप में बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त वापसी की। इसी बीच हाल ही में इमरान अपने अफेयर्स पर बात करते दिखे।
दरअसल, इमरान हाशमी ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शिरकत की, जहां उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में शुभांकर मिश्रा इमरान से पूछते हैं कि "हमने कभी आपके अफेयर्स के बारे में नहीं सुना, तो क्या आप हमें इसके बारे में कुछ बताना चाहेंगे?" इस सवाल पर इमरान हाशमी हंसते हुए जवाब देते हैं कि "आप मुझे इस बारे में कमेंट करना चाहते हैं?" इसके बाद उन्होंने कहा, "नहीं, मेरे अफेयर्स कभी थे ही नहीं।"
शुभांकर फिर कहते हैं कि बॉलीवुड में आमतौर पर स्टा्स के अफेयर्स के बारे में बातें होती हैं, तो इमरान हाशमी जवाब देते हैं, "आपको यह चौंकाने वाली बात क्यों लग रही है? अफेयर तो थे ही नहीं।" इमरान ने बताया कि वह हमेशा रिलेशनशिप में विश्वास करते हैं और उनकी पत्नी परवीन उनके साथ तब से हैं जब उनके पास कुछ भी नहीं था। इमरान हाशमी ने यह भी कहा कि उनकी पत्नी परवीन की उनके जीवन में बेहद अहमियत है और वह कभी भी उसे नहीं छोड़ेंगे।
इमरान ने इस दौरान अपने और परवीन के रिश्ते के बारे में कहा, "हमारी शादी को अब 18 साल हो चुके हैं और मेरे लिए उनकी बहुत ज्यादा वैल्यू है।"