शरीर तो अमिताभ का मिला, लेकिन प्यार तो रेखा के पास ही रह गया..आखिर किसने कह दी जया को चुभने वाली बात?
Monday, Aug 04, 2025-05:15 PM (IST)

मुंबई. अमिताभ बच्चन ने भले ही एक्ट्रेस जया बच्चन से शादी की है, लेकिन अक्सर एक्ट्रेस रेखा के साथ उनका नाम जोड़ा जाता है। अब हाल ही में अपनी बेबाक राय रखने वाली नाजिया इलाही खान ने अमिताभ और रेखा को लेकर ऐसी बात की है, जो जया बच्चन को चुभ सकती है। तो आइए जानते हैं उन्होंने आखिर ऐसा क्या कहा..
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नाजिया इलाही कह रही हैं- ''कनेक्शन जया बच्चन का बंगाल से भी है, शाखा पॉला भी नहीं पहनती हैं। क्या एक्सेप्ट कर ली हैं कि पुराना जीवन अमिताभ बच्चन के साथ गुजारने के बाद भी शरीर तो उनको अमिताभ बच्चन का मिला पर एहसास, जज्जबात, प्यार.. वो तो रेखा के पास ही रह गया।''
नाजिया का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर बैक-टू-बैक कमेंट कर रहे हैं।
बता दें, नाजिया इलाही खान ने इससे पहले भी बच्चन परिवार को लेकर विवादित बयान दे चुकी हैं। हालांकि नाजिया के इस बयान पर अभी तक न जया, न अभिताम और न ही रेखा की कोई प्रतिक्रिया सामने आई है।