59 की उम्र में भी इतनी स्टाइलिश है नीना गुप्ता, ग्लैमरस तस्वीरें आईं सामने
Saturday, Dec 29, 2018-10:29 AM (IST)

मुंबई: बालीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में नीना ने एक मैगजीन के लिए हाॅट फोटोशूट करवाया। उनका यह फोटोशूट सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों में वह काफी स्टनिंग लग रही हैं।
इन तस्वीरों में नीना व्हाइट कलर की शर्ट के साथ न्यूड कलर का शॉर्ट्स पहने हाॅट अवतार में नजर आ रही हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने ब्लैक कलर के नी-लेंथ बूट भी पहने हैं। इसी के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ है। 59 साल की उम्र में नीना का यह लुक बेहद खूसबसूरत लग रहा है।
बता दें कि आयुष्मान खुराना की स्टारर फिल्म बधाई हो इस साल की टॅाप फिल्मों में से एक रही। इस फिल्म नीना ने मुख्य किरदार निभाया। फिल्म में उनके रोल को लोगों ने खूब पसंद किया। इसके अलावा नीना ने टीवी इंडस्ट्री में भी कई बेहतरीन सीरियलों में काम किया है। उन्होंने 'खानदान' से छोटे पर्दे पर अपना सफर शुरू किया था। साथ ही उन्होंने 'गांधी', 'मंडी', 'जाने भी दो यारो', 'यात्रा उत्सव', 'डैडी', 'रिहाई' जैसी कई लाजवाब फिल्में में भी काम किया है।