बेहद ही कूल नानी हैं नीना गुप्ता, नातिन मतारा को सुलाने के लिए लोरी नहीं गुनगुना रही हैं ये गाना
Friday, May 16, 2025-01:59 PM (IST)

मुंबई: दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता हाल ही में नानी बनी हैं। ऐसे में वह अपनी नातिन मतारा के साथ खूब सारा वक्त बिताया करती हैं। हाल ही में मसाबा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देख आप भी कहेंगे कि नीना गुप्ता को बेहद ही कूल नानी है।
दरअसल, नीना गुप्ता अपनी नातिन को लोरी की जगह फिल्मी गाने सुना रही हैं। इस वीडियो क्लिप में हालांकि बेबी नजर नहीं आ रही लेकिन नानी उसे गाना सुनाती दिख रही हैं। नीना गुप्ता उसे लोरी नहीं बल्कि बॉलीवुड सॉन्ग 'दम मारो दम' सुना रही हैं।
मसाबा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'नानी जो भी मन में आए गाती हैं। यह चमत्कार ही है कि मैं ठीक-ठाक रही।' इस वीडियो को देखकर लोगों ने और इंडस्ट्री से तमाम जानने वालों ने कॉमेंट किया है।
बताते चलें कि मसाबा और उनके पति सत्यदीप मिश्रा की बेटी का जन्म 11 अक्टूबर 2024 को हुआ। उन्होंने दशहरे पर बेटी होने की खुशखबरी फैन्स से सोशल मीडिया पर शेयर की थी। डिजाइनर मसाबा ने इससे पहले फिल्ममेकर मधु मंटेना से शादी की थी और फिर 2019 में दोनों का तलाक हो गया।