अमिताभ बच्चन की नातिन नहीं क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर की बेटी के लिए धड़का सिद्धांत चतुर्वेदी का दिल, साथ बिता रहे हैं क्वालिटी टाइम!
Monday, May 05, 2025-09:13 AM (IST)

मुंबई: 'गली बॉय' एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्मों के साथ-साथ अपनी लव-लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इन दिनों एक्टर का नाम क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जुड़ रहा है। जी हां, लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन दिनों सिद्धांत चतुर्वेदी और सारा तेंदुलकर डेट कर रहे हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धांत चतुर्वेदी और सारा तेंदुलकर को कई मौकों पर एक साथ देखा गया। वो दोनों इन दिनों अक्सर एक साथ समय बिताते दिखते हैं जिसके बाद से अटकलें लग रही हैं कि कपल डेट कर रहा है।
एक करीबी सूत्र ने बताया- 'सिद्धांत और सारा की दोस्ती अभी शुरुआती दौर में है लेकिन उनकी केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है।वे एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते दिखे और एक-दूसरे के साथ बहुत कंफर्टेबल नजर आए।फिलहाल वे इसे लो-की रखना चाहते हैं।'
सारा से पहले नव्या के साथ जुड़ा था एक्टर का नाम
यह खबर कई लोगों के लिए चौंकाने वाली है क्योंकि इससे पहले सिद्धांत का नाम अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ जुड़ रहा थाष दोनों अक्सर एक-साथ समय बिताते नजर आते थे. हालांकि डेटिंग की खबरों पर रूमर्ड कपल ने कभी भी कोई कमेंट नहीं किया था और ना ही रिलेशनशिप को स्वीकार किया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धांत चतुर्वेदी आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'खो गए हम कहां' में नजर आए थे। आने वाले वक्त में वो 'धड़क 2' में नजर आएंगे। इसमें उनके अपोजिट 'एनिमल' फेम तृप्ति डिमरी होंगी। इसके अलावा सिद्धांत के पास 'दिल का दरवाजा खोल न डार्लिंग' भी है।