अवॉर्ड नाइट में स्टार्स का मेला: नेहा धूपिया का क्लासी लुक...विद्या बालन ने दिखाया स्टनिंग अंदाज तो विक्रांत मैसी दिखे डैशिंग

Wednesday, Mar 13, 2024-01:01 PM (IST)


मुंबई: मंगलवार रात मुंबई में गोल्डन चॉइस अवॉर्ड हुए जहां सितारों का मेला लगा। विक्रांत मैसी से लेकर नेहा धूपिया तक, सभी बहुत कमाल के लुक में इवेंट में पहुंचे। किसी ने क्लासी अंदाज दिखाया तो किसी का स्टाइल गेम देख हर कोई फिदा हो गया।  देखें अवार्ड्स नाइट की तस्वीरें....

 

PunjabKesari


नेहा धूपिया

एक्ट्रेस नेहा धूपिया का स्टाइल गेम हमेशा शानदार दिखता है। अवार्ड नाइट में भी उनका स्टनिंग लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो नेहा ब्लैक ट्राउजर और मैचिंग कोट में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने नेकलेस कैरी किया है जो उनके लुक को कमाल का दिखा रहा है। कजरारे नैन और मिनिमल मेकअप उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था।

विद्या बालन 

एक्ट्रेस बालन ब्लैक कलर की स्लीट स्टाइल वाली ड्रेस में कहर ढा रही हैं। 

PunjabKesari
  
मोना सिंह

'जस्सी जैसी कोई नहीं' फेम मोना सिंह अवार्ड नाइट में ब्लैक ब्यूटी बन कर आईं। इसके साथ उन्होंने हाई हील्स पेयर किए थे। मोना सिंह की खूबसूरती पर हर कोई मर मिटा। 

PunjabKesari

 ईशा मालवीय 

बिग बॉसका हिस्सा बनने के बाद से ईशा मालवीय खूब लाइमलाइट लूट रही हैं। उन्हें हर छोटे-बड़े इवेंट में देखा जाता है। गोल्डन चॉइस अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर भी वो यूनिक स्टाइल के जंप सूट में स्टाइलिश दिखीं। 

PunjabKesari

 

किरण राव

आमिर खान की एक्स पत्नी किरण राव का रेड कार्पेट पर क्लासी अंदाज देखने को मिला।

PunjabKesari

कोंकणा सेन शर्मा 

एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा वर्क वाली साड़ी में बला की खूबसूरत दिखीं। 

 

PunjabKesari


 विक्रांत मैसी

 

'12वीं फेल' फेम विक्रांत मैसी कोट के साथ टाई वाले अंदाज में बढ़िया दिख रहे हैं।  

PunjabKesari

करण जौहर 

 

करण जौहर ब्लैक कलर के पेंट-कोट में अवार्ड नाइट में पहुंचे। इसके साथ उन्होंने आंखों पर शेड्स लगाए थे। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News