‘मैं और मेरी मिनी..Kiara ने फैंस को दिखाई लाडली की पहली झलक, मैगजीन में मम्मा की फोटो पर प्यार लुटाती दिखीं सारायाह
Tuesday, Jan 06, 2026-12:06 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने पिछले साल जुलाई में अपने पहले बच्चे यानी एक प्यारी सी बेटी सारायाह का स्वागत किया था, जो अब करीब साढ़े पांच महीने की हो गई है। हालांकि, कियारा ने अब तक अपनी लाडली का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है, जिसका सबको बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में सारायाह की एक हल्की सी झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे देख उनके फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।

कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस एक मैग्जीन लिए हुए हैं, जिसके कवर पर उनकी तस्वीर बनी हुई है। इस दौरान उनके साथ बेटी सरायाह भी है, जिससे वह पूछती हैं- ‘क्या तुम मम्मा की मैगजीन पढ़ना चाहती हो? चलो देखते हैं मम्मा कहां हैं!’ इसके बाद कियारा मैगजीन के पन्ने पलटती हैं। फिर जैसे ही कियारा की तस्वीर सामने आती है, वो कहती हैं, ‘देखो यहां है मम्मा।’ तभी सरायाह की उंगलियां भी उस तस्वीर पर सामने आती हैं।

सरायाह की इतनी ही झलक देख फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है और वे उस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इस वीडियो के साथ कियारा ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं और मेरी मिनी सोमवार को मैगजीन पढ़ते हुए एंजॉय कर रहे हैं।’

वर्कफ्रंट पर कियारा
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी को आखिरी बार ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर 2’ में देखा गया था। वहीं अब कियारा जल्द ही यश स्टारर फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगी। फिल्म से पिछले दिनों एक्ट्रेस का लुक भी सामने आया था, जिसे काफी पसंद भी किया गया था। यह फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
