रिलीज होते ही छाया नेहा-गुरु का सॉन्ग ''और प्यार करना है'', वीडियो में दिखा सिंगर्स का रोमांटिक अंदाज

Wednesday, Mar 03, 2021-05:13 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और पंजाबी गायक गुरु रंधावा का नया गाना 'और प्यार करना है' रिलीज हो गया है। नेहा और गुरु का गाना यूटयूब पर ट्रेंड कर रहा है। इसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। नेहा और गुरु पहली बार एक-साथ इस गाने में दिखाई दे रहे हैं। नेहा और गुरु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी गाने को शेयर किया है।

PunjabKesari
नेहा और गुरु के गाने 'और प्यार करना है' में दिखाया गया है कि कैसे दोनों की प्यारी लव स्टोरी में अचानक परेशानी आनी शुरू हो जाती है। इसी वजह से दोनों अलग हो जाते हैं। गाने में गुरु पहले ही मर चुके होते हैं और नेहा उन्हें अपने ख्यालों में महसूस करती हैं। वहीं बाद में नेहा की भी मौत हो जाती है। इसके बाद दोनों की आत्माएं एक-दूसरे से मिलती है।< बता दें नेहा ने  लंदन ठुमकदा, सनी सनी, आओ राजा, टुकुर टुकुर, चीज बड़ी, छोटे छोटे पैग, कोका कोला जैसे कई हिट सॉन्ग दिए है। वहीं गुरु ने भी सूट सूट करदा, दिल तोड़ेया, आजा नी आजा, मोरनी बनके, दारु वरगी, पटोला, कौन नचदी, एन्नी सोनी, आउटफिट, बेबी गर्ल, नाच मेरी रानी, गोली मार, यारी जैसे कई हिट सॉन्ग गाए है।

PunjabKesari


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News