Bigg Boss कंटेस्टेंट ने रचाई गुपचुप सगाई, हसीन वादियों में प्यार की बाहों में दिखी एक्ट्रेस

Saturday, May 17, 2025-12:10 PM (IST)

मुंबई: बिग बॉस मलयालम की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस आर्या बदई ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है। आर्या ने गुपचुप सगाई कर ली है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी।आर्या ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने लॉन्ग टर्म फ्रेंड और फेमस डीजे सिबिन से सगाई की है। आर्या और सिबिन ने अपनी सगाई की फोटो शेयर की है जिसमें दोनों पहाड़ की तरफ देख रहे हैं। दोनों की बैक साइड फोटो  देखने को मिल रही है।

PunjabKesari

 

लुक की बात करें तो आर्या साउथ इंडियन स्टाइल में तैयार हुईं हैं। तस्वीर में वह अपने मंगेतर की बाहों में दिख रही हैं। तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने लिखा-@sibin_reng से सगाई करके बहुत खुश हूँ 💍❤️सबसे अच्छे दोस्तों से लेकर जीवन भर के साथी तक…

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sibin Benjamin A.K.A Dj Sibin (@sibin_reng)


एक साधारण सवाल और मेरे पूरे जीवन में अब तक लिए गए सबसे तेज़ फ़ैसले के साथ ज़िंदगी ने सबसे अविश्वसनीय और सबसे खूबसूरत मोड़ ले लिया… निस्संदेह यह मेरे साथ हुई सबसे अच्छी अनियोजित चीज़ है… हम दोनों इस दौरान एक-दूसरे के लिए मौजूद थे, हर अच्छी-बुरी परिस्थिति में… लेकिन कभी नहीं सोचा था कि हम आखिरकार ज़िंदगी भर के लिए एक-दूसरे के साथ हो जाएँगे!! मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम बनने के लिए, मेरी सारी उथल-पुथल में शांति लाने के लिए, जिस कंधे पर मैं शांति से टिकी रहती हूँ, उसके लिए शुक्रिया.. हमारी बेटी के लिए सबसे अच्छे पिता होने के लिए.. मेरे और ख़ुशी के सबसे अच्छे दोस्त होने के लिए.. हमारे पूरे परिवार के लिए चट्टान बनने के लिए.. मैं आखिरकार संपूर्ण महसूस करती हूँ.. मेरे दिल और दिमाग को आखिरकार शांति में रहने का सुख मिल गया है.. और मुझे आपकी बाहों में अपना घर मिल गया है।' फैंस उनकी तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

 

जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि आर्या की शादी पहले रोहित सुसीलन से हुई थी और उनकी एक बेटी ख़ुशी थी लेकिन 2018 में तलाक के ज़रिए अलग होने से उनकी दस साल की शादी खत्म हो गई। बाद में उन्हें मशहूर वेडिंग डीजे सिबिन से प्यार हो गया और दोनों कई सालों से साथ हैं। हालांकि इस कपल ने ज़्यादातर अपने रिश्ते को निजी रखा लेकिन उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपनी सगाई की घोषणा की।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News