लोअर के ऊपर लोअर और टी-शर्ट के ऊपर ब्रा...ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल हुईं नेहा कक्कड़
Tuesday, Jul 08, 2025-12:18 PM (IST)

मुंबई: सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती हैं। हाल ही में नेहा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो उनके शो की जिनमें वह यूं तो चर्चित डाॅल लब्बू को फ्लाॅन्ट कर रही हैं लेकिन चर्चा तो उनके फैशन ने बटोर ली।
तस्वीरों में नेहा व्हाइट टाॅप के ऊपर ब्लू ब्रा पहने नजलर आ रही हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने दो ट्रैक पैंट्स को लेयर किया हुआ था जिनमें ऊपर की पैंट थोड़ी छोटी या ढीली दिखाई दे रही थी हालांकि, जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, नेटिज़न्स ने तुरंत कमेंट सेक्शन में पहुंचकर नेहा की आउटफिट चॉइस को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक रेडिट यूज़र ने भी नेहा की कॉन्सर्ट की तस्वीरें प्लेटफ़ॉर्म पर साझा करते हुए लिखा- "ये आउटफिट आखिर है क्या?"इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया, "क्या उन्होंने कभी कुछ ऐसा किया है जो समझ में आता हो?" एक ने लिखा-पैसा आने के बाद ड्रेसिंग सेंस के ये हाल, देखें कमेंट्स...
यह पहली बार नहीं है जब नेहा कक्कड़ का शो गलत कारणों से सुर्खियों में आया हो। इससे पहले मार्च 2025 में, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में परफॉर्मेंस के दौरान जब नेहा मंच पर भावुक होकर रो पड़ी थीं, तब भी वो चर्चा में आ गई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा को उस शो में तीन घंटे देर से पहुंचने पर "गो बैक" जैसे नारों का सामना करना पड़ा था, जिससे वह काफी आहत हो गई थीं। उनके स्टेज पर रोने के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे हालांकि बाद में नेहा ने सफाई दी थी कि वह लेट इसलिए हुईं क्योंकि आयोजक उनके शो के लिए जरूरी बुनियादी व्यवस्थाएं तक नहीं कर पाए थे।