नेटिजन्स ''ज्वेल थीफ'' के गाने जादू में जयदीप अहलावत के डांस मूव्स से हुए हैरान

Saturday, Apr 12, 2025-05:47 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  मार्फ्लिक्स पिक्चर्स और निर्माता सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद, ज्वेल थीफ़ - द हीस्ट बिगिन्स की रिलीज के लिए तैयार हैं, जो 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। लेकिन उससे पहले, निर्माताओं ने 'जादू' नाम से एक धमाकेदार गाना रिलीज़ किया और इस गाने ने वाकई हर जगह अपना जादू बिखेर दिया है। एक नहीं, बल्कि दो म्यूजिक अप्लिकेशन चार्ट में टॉप पर रहने के बाद, यह गाना इंस्टाग्राम की रील्स के लिए ट्रेंडिंग सॉन्ग लिस्ट में शामिल हो गया। 

इन सबके अलावा, गाने को इसके शानदार बोल, आकर्षक धुन और विजुअल अपील के लिए भी खूब प्रशंसा मिल रही है, साथ ही गाने में सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर की पूरी कास्ट कितनी शानदार लग रही है और फैन्स को काफ़ी पसंद आ रहा है।

लेकिन जो चीज़ दर्शकों के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज़ बनकर उभरी, वो है जयदीप अहलावत का डांस! पाताल लोक सीज़न 2 में लंगड़ाते हठी राम चौधरी के किरदार से पहचाने जाने वाले जयदीप, इस गाने में इतने सहजता  से हुक स्टेप और कोरियोग्राफी को अंजाम दिया, उससे देख कर लोगों को अपनी आँखों पर यक़ीन नहीं हुआ।

नेटिज़न्स ने कमेंट्स में लिखा –
"मुझे नहीं पता था जयदीप अहलावत ऐसे डांस भी कर सकते हैं! क्या है जो ये आदमी नहीं कर सकता?"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Cinemanity | Mradul Sharma (@cinemanityofficial)

हम भी मानते हैं, जयदीप ने इस गाने में इतना नेचुरल डांस किया है कि बाकियों पर भारी पड़ गए हैं। लगता है जयदीप अहलावत के फैन्स को सिद्धार्थ और ममता आनंद का शुक्रगुज़ार होना चाहिए, जिन्होंने उनके इस बिल्कुल अलग अवतार को दुनिया के सामने लाया।

ज्वेल थीफ सिद्धार्थ और ममता आनंद की डिजिटल स्पेस में और साथ ही हाइस्ट जॉनर की फिल्म मेकिंग में भी कदम रखने जा रहे है। कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित ज्वेल थीफ सिद्धार्थ आनंद कैंप की एक और शानदार फिल्म है, जिसकी सह-निर्माता ममता आनंद हैं। इसके बाद, निर्देशक और फिल्म निर्माता शाहरुख खान, सुहाना खान और अभिषेक बच्चन के साथ अपनी अगली फिल्म 'किंग' पर काम करेंगे!


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News