Mehndi-Haldi Ceremony: पिया के नाम की मेहंदी लगते ही ऋचा के चेहरे पर आया नूर, संगीत पर कपल ने दी जबरदस्त परफॉर्मेंस
Sunday, Oct 02, 2022-01:30 PM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड के चर्चित कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल की ड्रीमी वेडिंग का जश्न जोर शोर से चल रहे है। कपल की प्री-वेडिंग सेरेमनी दिल्ली में हो रही हैं। ऋचा आए दिन अपने प्री-वेडिंग सेरेमनी से तस्वीरें शेयर कर रही हैं। रविवार को ऋचा ने अपनी मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में Bride To Be और Groom To Be को हंसते और नाचते हुए देखा जा सकता है। लुक की बात करें तो ऋचा राहुल मिश्रा का डिजाइनर ऋचा पेस्टल गुलाबी ऑफ-शोल्डर ब्लाउज और पेस्टल गुलाबी स्कर्ट में स्टाइलिश दिखी। दूसरी ओर अली ने सफेद कुर्ता और पायजामा में खूब जचे।
पहली तस्वीर में कपल को नाचते हुए देखा जा सकता है।
दूसरी तस्वीर में ऋचा फूलों की बरसात करती नजर आ रही हैं।
तीसरी तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अली की रिश्तेदार उनपर गुलाब के फूलों की बरसात कर रही हैं।
इस तस्वीर में ऋचा के हाथों में पिया के नाम की मेहंदी लग रही हैं। एक्ट्रेस के चेहरे पर शादी का नूर साफ झलक रहा है।
ये तस्वीर हल्दी सेरेमनी के दौरान की लग रही हैं। तस्वीर में ऋचा अली को बेहद प्यार से निहारती दिख रही हैं।
आखिरी तस्वीर संगीत सेरेमनी की लग रही हैं। जहां ऋचा अपनी पर्फोरमेंस के बाद फ्लाइंग किस देती दिख रही हैं।