Mehndi-Haldi Ceremony: पिया के नाम की मेहंदी लगते ही ऋचा के चेहरे पर आया नूर, संगीत पर कपल ने दी जबरदस्त परफॉर्मेंस

Sunday, Oct 02, 2022-01:30 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड के चर्चित कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल की ड्रीमी वेडिंग का जश्न जोर शोर से चल रहे है। कपल की प्री-वेडिंग सेरेमनी दिल्ली में हो रही हैं। ऋचा आए दिन अपने प्री-वेडिंग सेरेमनी से तस्वीरें शेयर कर रही हैं। रविवार को ऋचा ने अपनी मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

PunjabKesari

इन तस्वीरों में Bride To Be और Groom To Be को  हंसते और नाचते हुए देखा जा सकता है। लुक की बात करें तो ऋचा राहुल मिश्रा का डिजाइनर ऋचा पेस्टल गुलाबी ऑफ-शोल्डर ब्लाउज और पेस्टल गुलाबी स्कर्ट में स्टाइलिश दिखी। दूसरी ओर अली ने सफेद कुर्ता और पायजामा में खूब जचे। 

PunjabKesari

पहली तस्वीर में कपल को नाचते हुए देखा जा सकता है।

PunjabKesari

दूसरी तस्वीर में ऋचा फूलों की बरसात करती नजर आ रही हैं। 

PunjabKesari

तीसरी तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अली की रिश्तेदार उनपर गुलाब के फूलों की बरसात कर रही हैं।

PunjabKesari

इस तस्वीर में ऋचा के हाथों में पिया के नाम की मेहंदी लग रही हैं। एक्ट्रेस के चेहरे पर शादी का नूर साफ झलक रहा है।

PunjabKesari

ये तस्वीर हल्दी सेरेमनी के दौरान की लग रही हैं। तस्वीर में ऋचा अली को बेहद प्यार से निहारती दिख रही हैं।

PunjabKesari


आखिरी तस्वीर संगीत सेरेमनी की लग रही हैं। जहां ऋचा अपनी पर्फोरमेंस के बाद फ्लाइंग किस देती दिख रही हैं। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News