‘ज्वेल थीफ’ की रिलीज के तीसरे दिन बाबुलनाथ मंदिर पहुंची निकिता दत्ता, नंदी के कान में मांगी मन्नत
Monday, Apr 28, 2025-04:25 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस निकिता दत्ता इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म की रिलीज के ठीक तीन दिन बाद यह एक्ट्रेस अब हाल ही में मुंबई स्थित बाबुलनाथ मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में निकिता दत्ता को पारंपरिक भारतीय पोशाक में देखा जा सकता है। उन्होंने व्हाइट कलर का आउटफिट पहना है, जिस पर लाल फूलों का डिज़ाइन बना हुआ है। सिंपल लुक में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं।
मंदिर परिसर में निकिता को पूजा अर्चना करते और नंदी के कान में अपनी मन्नत मांगते देखा जा सकता है। फैंस एक्ट्रेस के इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं।
हाल ही में फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में निकिता ने फिल्म को लेकर अपने अनुभव शेयर किए थे। उन्होंने कहा: “इस फिल्म के जरिए मुझे सिद्धार्थ आनंद की दुनिया का हिस्सा बनने का मौका मिला। एक कलाकार के रूप में मैं हमेशा से क्लासिक बॉलीवुड हीरोइन का किरदार निभाना चाहती थी, और यह सपना इस फिल्म में पूरा हुआ। इसके लिए मैं सिद्धार्थ और उनकी पत्नी ममता की शुक्रगुजार हूं।”
बता दें, निकिता दत्ता, सैफ अली खान और जयदीप अहलावत स्टारर यह फिल्म 25 अप्रैल को पर्दे पर रिलीज हुई है।