पहलगाम आतंकी हमले के बीच उठी फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के बैन की मांग, यूजर्स बोले-रिलीज नहीं होने देंगे

Wednesday, Apr 23, 2025-05:54 PM (IST)

मुंबई. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुआ भीषण आतंकी हमला हुआ, जिसने देशभर को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में लोगों का धर्म पूछकर उनके हिंदू होने पर उन्हें बेरहमी से मार दिया गया। ऐसे में इस आतंकी हमले पर लोगों का आक्रोश फूटा हुआ है। इसी लपेटे में अब पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की आगामी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भी आ गई है, जिसकी सब बैन होने की मांग कर रहे हैं।

फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर ‘अबीर गुलाल’ 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है, लेकिन आतंकवादी हमले के बाद इसके विरोध और बहिष्कार की मांग तेज हो गई है।

PunjabKesari

 

सोशल मीडिया पर यूज़र्स का कहना है कि ऐसे समय में जब पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से देश को नुकसान पहुंच रहा है, उस समय किसी पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म को भारत में प्रमोट करना उचित नहीं है।

PunjabKesari


कई यूज़र्स ने ट्वीट कर लिखा:“ऐसी फिल्मों को भारत में रिलीज़ होने ही नहीं देना चाहिए, जिनमें पाकिस्तान से जुड़े कलाकार हों।” दूसरे ने तीखा सवाल उठाते हुए कहा- “क्या हम अभी भी पाकिस्तानी एक्टर्स को अपने देश में प्रमोट करेंगे?”

पहले भी हो चुका है विरोध
मालूम हो यह कोई पहली बार नहीं है जब फवाद खान की फिल्म को इस तरह के विवादों का सामना करना पड़ा हो। 2016 में उरी हमले के बाद, करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर भारी विरोध हुआ था क्योंकि उसमें भी फवाद खान की महत्वपूर्ण भूमिका थी। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News