''कुछ कहानियां अधूरी रह जाती हैं..निकितन को सताई दिवंगत पिता पंकज धीर की याद, इस बात पर जताया मलाल

Monday, Jan 05, 2026-02:05 PM (IST)

मुंबई. मशहूर फिल्म और टीवी एक्टर पंकज धीर भले ही इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन 'महाभारत' में निभाए गए दानवीर कर्ण के किरदार के जरिए वो दुनिया में अमर है। उन्होंने टीवी शोज और फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए अपनी अमिट छाप छोड़ है। ऐसे में फैंस वह सेलेब्स उन्हें किसी न किसी वजह से याद करते नजर आते हैं। वहीं, हाल ही में पंकज के बेटे निकितन धीर अपने दिवंगत पिता की यादों में खोए नजर आए। उन्होंने पिता को याद कर उस फिल्म का जिक्र किया है, जिसमें दोनों ने साथ काम करना था।

निकितिन धीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वे अपने पिता के साथ वैनिटी वैन में बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरे पर मुस्कान है और पंकज धीर शीशे के सामने बैठकर दोनों की फोटो क्लिक कर रहे हैं। 


View this post on Instagram

A post shared by Nikitin Dheer (@nikitindheer)

पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, 'कुछ कहानियां अधूरी रह जाती हैं लेकिन पल नहीं। ये मैं और पापा एक वैनिटी वैन में साथ बैठे हैं, उस फिल्म के लिए जो हम कर रहे थे लेकिन पूरी नहीं हो पाई। उनके साथ एक एक्टर के रूप में काम करते हुए मैंने कुछ बेहतरीन पल बिताए। शुक्र है ऐसा हुआ।'

 

बता दें, इससे पहले भी कई बार निकितन अपने पिता की याद में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं और उन्हें अक्सर भावुक नजर आते हैं। 
 
कैसे हुआ था पंकज धीर का निधन
बता दें कि पंकज धीर का निधन कैंसर के चलते हुआ था। हालांकि एक बार तो वह कैंसर से जंग जीत गए थे, लेकिन वे फिर से दोबारा इस बीमारी की गिरफ्त में आ गए थे। वे काफी समय से कैंसर की वजह से अस्पताल में भर्ती रहे, लेकिन जिंदगी की जंग जीत नहीं पाए और 15 अक्टूबर, 2025 को उनका निधन हो गया।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News