निक्का जैलदार 2 पंजाबी फिल्म का दूसरा गाना Gaani हुआ रिलीज

Monday, Sep 11, 2017-12:25 PM (IST)

मुंबई: पंजाबी एक्टर और सिंगर एमी विर्क की अपकमिंग फिल्म निक्का जैलदार 2 का दूसरा गाना 'गानी' रिलीज हो गया है। इस गाने को एमी विर्क और तरून मलिक ने गाया है। इस फिल्म का ट्रैलर यू-ट्यूब पर काफी सुर्खियां बटौर रहा है। इसका पहला गाना 'कली जोटा' हाल ही में रिलीज हुआ है, जो कि काफी पसंद किया गया है। 

बता दें कि निक्का जैलदार 2 में एमी विर्क के साथ सोनम बाजवा भी है। ये फिल्म 22 सितंबर को रिलीज हो रही है। 


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News