अयान मुखर्जी की ‘वॉर 2’ में ऋतिक और कियारा पर फिल्माया गया गाना!
Tuesday, Jul 29, 2025-01:24 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंटरनेट पर हलचल मची है कि अयान मुखर्जी अपनी ब्लॉकबस्टर केसरिया म्यूज़िक टीम को वॉर 2 में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी पर फिल्माए गए गाने के लिए फिर से एकजुट कर रहे हैं! यानी, अयान, प्रीतम, अरिजीत सिंह और अमिताभ भट्टाचार्य एक बार फिर साथ आ रहे हैं और इंटरनेट पर फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं।
जब प्रोड्यूसर्स यशराज फिल्म्स से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस जानकारी की पुष्टि की, हालांकि लॉन्च की तारीख बताने से इनकार किया।
एक सूत्र के अनुसार, “यह एक खूबसूरत ट्रैक है जो वॉर 2 में ऋतिक और कियारा के किरदारों के बीच के रोमांस को दर्शाता है। यह गाना इसी सप्ताह रिलीज़ होगा और वॉर 2 का पहला गाना होगा जिसे दर्शकों के लिए जारी किया जाएगा।”
वॉर 2 — यह एक भव्य एक्शन थियेट्रिकल फिल्म है जो 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। वॉर 2 का ट्रेलर इंटरनेट पर ब्लॉकबस्टर रिस्पॉन्स पा रहा है! यह एक सच्ची पैन इंडिया फिल्म है क्योंकि इसमें देश के दो सबसे प्रतिष्ठित अभिनेता — ऋतिक और एनटीआर— एक भयंकर और खूनी टकराव में आमने-सामने होंगे।