''क्या इंडस्ट्री में कोई है, जिसे आपने डेट नहीं किया है?'', नोरा फतेही ने कार्तिक आर्यन को किया ट्रोल
Wednesday, Mar 12, 2025-06:32 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी डेटिंग रूमर्स को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनका नाम साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ जोड़ा जा रहा है। इस बीच, IIFA 2025 अवॉर्ड्स का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नोरा फतेही कार्तिक आर्यन को मजाकिया अंदाज में ट्रोल करती दिख रही हैं।
Nora roasted Kartik about his dating history 🤣#IIFA2025 #KartikAryan pic.twitter.com/KFZNDMHbiw
— Redditbollywood (@redditbollywood) March 11, 2025
नोरा फतेही ने कार्तिक को किया ट्रोल
IIFA 2025 अवॉर्ड्स के दौरान एक मजेदार पल देखने को मिला, जब नोरा फतेही ने कार्तिक से मजाक करते हुए पूछा, 'क्या इंडस्ट्री में कोई है, जिसे आपने डेट नहीं किया है?' यह सवाल कार्तिक के डेटिंग रूमर्स को लेकर उठे थे और नोरा का यह मजाक सोशल मीडिया पर छा गया।
इस दौरान, कार्तिक और करण जौहर स्टेज से उतरकर नोरा के पास पहुंचे थे। करण ने नोरा से पूछा, 'क्या आप फर्स्ट-क्लास टिकट लेकर लंदन जाएंगी?' नोरा ने जवाब में मजाक करते हुए कहा, 'क्या मैं आपके साथ जा रही हूं?' करण ने जवाब दिया, 'मैं तो कार्तिक की बात कर रहा था।' फिर इसी दौरान नोरा ने कार्तिक आर्यन को ट्रोल करते हुए उन्हें घेरा।
#KartikAaryan's mother hinted at her son dating #Sreeleela???
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) March 12, 2025
She said, "Ghar ki demand is a very good doctor."
Sreeleela is an MBBS graduate 🤔 pic.twitter.com/Jk757muOgN
कार्तिक की मां का बयान और श्रीलीला से जुड़ी बातें
इसी अवॉर्ड शो के दौरान, करण जौहर ने कार्तिक की मां से पूछा था कि वे अपनी बहू के रूप में किस एक्ट्रेस को पसंद करेंगी। इस पर कार्तिक की मां ने हंसी मजाक में कहा था, 'हमारी पसंद डॉक्टर है।' इसके बाद, कार्तिक का नाम श्रीलीला के साथ जोड़ा जाने लगा, क्योंकि श्रीलीला ने MBBS की पढ़ाई की है और वह एक्ट्रेस के रूप में भी काफी चर्चित हैं।
दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला एक साथ एक इवेंट पर भी नजर आए थे, जिससे उनकी डेटिंग की अफवाहें और ज्यादा तेज हो गईं।