आंखों में आंसू और हाथ में शराब की बोतल..शादी के डेढ़ महीने बाद ही पति से परेशान हुईं प्राजक्ता कोली
Tuesday, Apr 15, 2025-02:42 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर प्राजक्ता कोली हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृशांक खनल के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। वहीं अब शादी के डेढ़ महीने बाद प्राजक्ता अपने पति से परेशान हो गई हैं।
अपनी परेशानी बताते गुए प्राजक्ता ने एक सोशल मीडिया पर शेयर किया है हालांकि एक्ट्रेस के फैंस को परेशान होने की जरुरत नहीं है ये एक फनी वीडियो है। शेयर किए वीडियो में प्राजक्ता हाथ में वाइन की बोतल थामें हैं।
वीडियो में पहले प्राजक्ता दो घूंट वाइन गिलास में डालकर वृशांक को देती हैं और उसके बाद खुद डायरेक्ट बोतल से ही वाइन पीने लगती हैं। प्राजक्ता के वीडियो पर लिखा है- जब आपने सनसेट फोटोज के लिए शादी की हो और अब आपको एक लड़के के साथ रहना पड़ रहा है। वहीं इसके कैप्शन पर थू थू थू और नजर वाली इमोजी पोस्ट की।
बता दें प्राजक्ता और वृशांक ने इसी साल फरवरी में शादी की है। उनकी शादी की फोटोज और वीडियो खूब वायरल हुई है। शादी में मराठी और नेपाली दोनों रीति-रिवाज हुए थे।