अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित फिल्म ‘पगड़ी द ऑनर’ फिर से होगी रिलीज
Friday, Aug 17, 2018-07:00 PM (IST)

मुंबईः दो राष्ट्रीय और पांच अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हरियाणवी फिल्म ‘पगड़ी द ऑनर’ 27 अगस्त को फिर से रिलीज हो रही है। यह घोषणा आज यहां फिल्म के निर्माता-निर्देशक राजीव भाटिया ने की। उन्होंने बताया कि पहली बार फिल्म रिलीज हुई थी तो हालांकि फिल्म ने दर्शकों के अंतर्मन पर एक अमिट छाप छोड़ी पर बड़ी संख्या में लोग इसे देख पाते, फिल्म सिनेमा हाल से हट गई।
उन्होंने कहा कि बाद में अनेकों लोगों ने ईमेल और सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म को देखने की इच्छा जाहिर की जिससे फिल्म दोबारा रिलीज की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है और इसे उन्होंने बहुत मेहनत से बनाया है, इसलिए इसे कामयाब बनाने की हर संभव कोशिश करना और हरियाणा के सभी दर्शकों तक पहुंचाना वह अपना कर्तव्य समझते हैं।