''अपने गिरेबान झांकों..मिशी खान ने कंगना को ''चुहिया'' बता दी चुनौती, कहा- पाकिस्तान को फिर कुछ कहा तो मेरा एक मुक्का ही काफी

Monday, May 12, 2025-01:43 PM (IST)

मुंबई. भारत-पाकिस्तान तनावपूर्ण हालात के बीच भले ही सीमा पर युद्धविराम की घोषणा हो गई हो, लेकिन अभी भी लोग एक-दूसरे देश को दुश्मन की तरह देख रहे हैं। जहां भारतीय पूरी तरह से पाकिस्तान का विरोध कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तानी लोग भी हमारे देश के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस मिशी खान ने हाल ही में बॉलीवुड की विवादित और बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में मिशी ने कंगना के उन बयानों पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें कंगना ने पाकिस्तान और उसके नागरिकों को लेकर कथित तौर पर आलोचनात्मक टिप्पणियां की थीं। तो आइए जानते हैं मिशी क्या कहती हैं कंगना के बारे..

PunjabKesari

वीडियो में मिशी खान ने कंगना पर कटाक्ष करते हुए कहा- "पाकिस्तान के खिलाफ बोलना तुम्हें बहुत महंगा पड़ा है। अगली बार बोलने से पहले सोच लेना कि हम यहां पाकिस्तान की हिफाज़त के लिए मौजूद हैं।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Niche Lifestyle (@nichelifestyle)

इतना ही नहीं, मिशी ने कंगना को 'चुहिया' बुलाया और उन्हें चुनौती देते हुए कहा: "अपने गिरेबान में झांक कर देखो कि तुम खुद क्या हो। पाकिस्तान के बारे में फिर कुछ कहा, तो टिकट लेकर आउंगी और पीटूंगी। चलो मैच की तरह मिडल ग्राउंड तय कर लेते हैं—दुबई या लंदन। बस एक मुक्का काफी होगा, समझीं ना चुहिया!"

PunjabKesari

 

मिशी खान का यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। दोनों देशों के समर्थकों ने एक-दूसरे के कलाकारों के प्रति नाराजगी जताई है। हालांकि, मिशी के इस वीडियो पर अभी तक कंगना रनौत की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


कंगना रनौत की प्रतिक्रिया और 'ऑपरेशन सिंदूर'
हाल ही में कंगना रनौत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़े कुछ अंदरूनी वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर किए थे, जिनमें भारतीय सेना द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई को दर्शाया गया था। इन पोस्ट्स में उन्होंने देश के प्रति समर्थन और भारतीय सेना की बहादुरी पर गर्व जाहिर किया था। उनके इन पोस्ट्स को लेकर ही मिशी खान ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

PunjabKesari

 

मिशी खान का विवादों से नाता
गौरतलब है कि मिशी खान पाकिस्तान की चर्चित एक्ट्रेस हैं, जो अक्सर भारत विरोधी टिप्पणियों को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद, उन्होंने न सिर्फ भारत के खिलाफ टिप्पणी की, बल्कि पाकिस्तान के उन सेलेब्रिटीज़ को भी निशाने पर लिया जो इस मुद्दे पर चुप रहे। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News