शेफाली जरीवाला को यादकर फिर फटा पराग त्यागी का कलेजा, मौत के 19 दिन बाद बोले-''जहां भी हो ऐसे ही मस्ती करते रहना''
Tuesday, Jul 15, 2025-10:32 AM (IST)

मुंबई: टीवी एक्टर और शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी जिस मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं उन्हें शब्दों में बयां करना मुश्किल है। जून महीने की 27 उनके लिए काल बनकर आई। उन्होंने अपनी 'परी' को हमेशा के लिए खो दिया।
शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया। पराग सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख बाहर निकाल रहे हैं। अब उन्होंने एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी 'परी' के साथ उनकी यादें जुड़ी हुई हैं।
वीडियो में पत्नी Shefali Jariwala के साथ पराग त्यागी की तमाम यादें हैं। कभी वो स्विमिंग पूल में मस्ती करते दिख रहे हैं तो कभी फोटो के लिए पोज दे रहे हैं। बैकग्राउंड में मोहित चौहान का गाना 'काश फिर से' बज रहा है।
पराग त्यागी ने इस पोस्ट के साथ एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है- मस्तीखोर मेरी गुंडी। बस ऐसे ही मस्ती करते रहना जहां भी हो आप।' अपने इस पोस्ट में उन्होंने दिल और किस वाले इमोजी भी बनाए हैं। हैशटैग में 'परी' लिखा है।
इससे पहले पराग ने शेफाली की याद में कुछ पौधे लगाए थे। उनके साथ उनका पेट डॉग सिंबा भी था। उन्होंने लिखा था, 'परी को हमेशा से नेचर से प्यार रहा है और वह हमेशा दुनिया से मिले प्यार को वापस देना चाहती थी। प्यार लौटाने की दिशा में पहला कदम है, पेड़ लगाना।'