पारस छाबड़ा पहुंचे वृंदावन, प्रेमानंद महाराज से ली जीवन बदलने वाली सीख
Saturday, Oct 25, 2025-05:01 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का: बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा इन दिनों अपनी आध्यात्मिक यात्रा को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्टर वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और जीवन से जुड़ी अपनी मन की उलझनें साझा कीं। पारस ने बताया कि वह राधा रानी के प्रति अपनी भक्ति को महसूस करते हैं और अक्सर अपने यूट्यूब शो में इस प्रेम को लोगों के साथ साझा करते हैं। इस पर प्रेमानंद महाराज ने उन्हें एक बेहद गहरी और जीवन बदलने वाली सलाह दी —
प्रेमानंद महाराज से ली जीवन बदलने की सीख
वृंदावन में हुई इस भेंट के दौरान पारस छाबड़ा ने महाराज से कहा कि उन्हें राधा रानी से गहरा प्रेम है और वह अपने आध्यात्मिक अनुभव अक्सर अपने यूट्यूब शो में साझा करते हैं। इस पर प्रेमानंद महाराज ने उन्हें सलाह दी कि ऐसे निजी अनुभवों को सबके सामने प्रकट करना उचित नहीं होता। उन्होंने कहा,“हर व्यक्ति आपके जैसे अनुभव नहीं कर सकता। जब आप अपने भीतर के दिव्य अनुभव साझा करते हैं, तो वह ऊर्जा कम हो जाती है। इसलिए अनुभवों को सीधे नहीं, बल्कि किसी संत या साधक के संदर्भ में कहना चाहिए।” महाराज ने आगे समझाया कि आध्यात्मिक अनुभूति को ‘मैंने ऐसा महसूस किया’ कहने के बजाय ‘एक संत ने ऐसा कहा’ कहकर प्रस्तुत करना बेहतर होता है। इससे व्यक्ति का अहं कम होता है और उसकी साधना भी सुरक्षित रहती है।
पारस ने मानी महाराज की सलाह
पारस छाबड़ा ने स्वीकार किया कि वे अब से अपने अनुभवों को महाराज की बताई शैली में साझा करेंगे। उन्होंने कहा,“मैं कोई संत नहीं हूं, बस एक आम इंसान हूं जो राधा नाम जपते-जपते प्रेम के मार्ग पर चल पड़ा। अब समझ आया कि अनुभवों को अपने भीतर संजोकर रखना ही सबसे बड़ा तप है।” इस मुलाकात के बाद पारस ने सोशल मीडिया पर भी प्रेमानंद महाराज के चरणों में आभार जताया और बताया कि यह मुलाकात उनके जीवन की सबसे शांति देने वाली रही।
पारस की नई पहचान – आध्यात्मिक कंटेंट क्रिएटर
पारस छाबड़ा, जिन्होंने ‘बिग बॉस 13’ में अपनी अलग पहचान बनाई थी, अब यूट्यूब पर पॉडकास्ट के जरिए अध्यात्म, भक्ति और जीवन की गहराइयों पर बात करते हैं। उनके चैनल पर राधा रानी और भक्ति भाव से जुड़े वीडियो काफी वायरल होते हैं। एक समय था जब पारस ने खुद बताया था कि बिग बॉस के बाद वे डिप्रेशन में चले गए थे, लेकिन राधा नाम जपने और संतों की संगति ने उन्हें फिर से सकारात्मक बना दिया।
भक्ति में डूबा पारस का नया सफर
पारस के करीबी बताते हैं कि अब उनकी दिनचर्या में मेडिटेशन, पूजा और सत्संग शामिल है। वे कहते हैं, “जब से मैंने राधा नाम का जाप शुरू किया है, मेरे जीवन में अजीब-सी शांति आ गई है। अब मुझे शोहरत से ज्यादा आत्मसंतोष की तलाश है।”
वर्कफ्रंट की बात
पारस छाबड़ा जल्द ही अपने नए पॉडकास्ट सीरीज में दिखने वाले हैं, जिसमें वह ‘भक्ति और आधुनिक जीवन’ जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा, टीवी इंडस्ट्री में वापसी की भी तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इस बार वह ऐसा किरदार निभाना चाहते हैं जो उनके भीतर के शांत रूप को दर्शाए।
