दृश्यम 3’ में नहीं दिखेंगे परेश रावल, बोले- रोल उन्हें पसंद नहीं आया

Saturday, Oct 25, 2025-12:17 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड में हाल ही में फिल्म ‘दृश्यम 3’ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अजय देवगन की थ्रिलर फिल्म में कहा जा रहा था कि अभिनेता परेश रावल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते दिखेंगे। लेकिन हाल ही में सामने आया कि उन्होंने फिल्म में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

परेश रावल का साफ इंकार
परेश रावल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी लगी और कहानी इंट्रेस्टिंग थी, लेकिन जो किरदार मुझे ऑफर किया गया, वह मेरे लिए सही नहीं था। मैं ऐसा रोल निभाना नहीं चाहता था, इसलिए मैंने फिल्म साइन नहीं की। स्क्रिप्ट जितनी भी अच्छी हो, अगर आपका किरदार उसमें रोचक नहीं है तो पूरी फिल्म का मजा फीका पड़ जाता है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक जो भी रिपोर्ट्स सामने आई हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया था, लेकिन रोल उनके मुताबिक फिट नहीं था।

फिल्म की शूटिंग और प्लानिंग
‘दृश्यम 3’ की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है और फिल्म के मलयाली वर्जन के प्रोड्यूसर जीतू जोसेफ से हिंदी वर्जन के निर्माण की परमिशन अभी बाकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार हिंदी और मलयालम दोनों वर्जन की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। मलयालम वर्जन के मेकर्स ने 2026 की शुरुआत में फिल्म को रिलीज करने की योजना बनाई है, जबकि हिंदी वर्जन इससे पहले रिलीज होगा। हालांकि, जीतू जोसेफ ने हिंदी टीम को साफ चेतावनी दी है कि बिना उनकी अनुमति कोई भी कंटेंट रिलीज न करें, वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फिल्म की कास्ट और टीजर
‘दृश्यम 3’ में अजय देवगन, तबू, रजत कपूर, श्रेया सरन और इशिता दत्ता जैसे किरदार पहले वर्जन की तरह नजर आएंगे। फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाला था, लेकिन किसी कारणवश यह नहीं हुआ। कहा जा रहा है कि मलयालम वर्जन के प्रोड्यूसर्स और आशीर्वाद सिनेमाज के बीच परमिशन के मसले के चलते किसी भी तरह का कंटेंट रिलीज नहीं किया गया।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News