''मेरे जीने की वजह को जन्मदिन मुबारक..पति राघव के नाम परिणीति का प्यार भरा पोस्ट, लिखा-''मैंने क्या पुण्य किया जो तुम मुझे मिले..''

Tuesday, Nov 11, 2025-04:29 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों पति राघव चड्ढा संग पेरेंटिंग का लुत्फ उठा रही हैं। पिछले महीने ही कपल ने अपने पहले बच्चे यानी एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया है, जिसे पाकर दोनों बेहद खुश हैं। ऐसे पिता बनने के बाद राघव अपना पहला बर्थडे मना रहे हैं। इस खास मौके पर न्यू मॉम परिणीति ने खास अंदाज में अपने पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उनका पति के लिए किया ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।

  PunjabKesari


राघव चड्ढा के बर्थडे पर परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा- 'जब मुझे लगा कि तुम इससे ज्यादा परफेक्ट नहीं हो सकते, तब तुम दुनिया के सबसे अच्छे पिता बन गए। मैं तुम्हें हमारी जिंदगी के हर पल में देखती हूं - एक परफेक्ट बेटे, परफेक्ट पति और परफेक्ट पिता के रूप में। मैं तुम्हें कड़ी मेहनत करते देखती हूं (कभी-कभी बहुत ज्यादा), काम और परिवार के बीच बैलेंस बनाते हुए। तुम मेरी इंस्पिरेशन हो, मेरा गौरव हो, मेरी ऑक्सीजन हो। सबसे शानदार इंसान।' 


View this post on Instagram

A post shared by @parineetichopra

 
परिणीति ने आगे लिखा- 'मैं भगवान से लाखवीं बार पूछती हूं कि मैंने ऐसा क्या पुण्य किया, जो तुम मुझे मिले? मेरे जीने की वजह को जन्मदिन मुबारक हो। मैं सचमुच तुम्हारे बिना नहीं रह सकती।' 

PunjabKesari

शेयर की गई तस्वीरों में परिणीति पति संग कभी रोमांटिक तो कभी मजेदार पल बिताती दिख रही हैं। एक तस्वीर में एक्ट्रेस अपने बेबी बंप के साथ राघव चड्ढा संग पोज देती दिखाई दे रही हैं तो दूसरी में राघव अपनी वाइफ को प्यार से खिलाते दिख रही हैं। फैंस परिणीति चोपड़ा के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और राघव को जन्मदिन की खूब शुभकामनाएं दे रहे हैं।

 

PunjabKesari
 
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 
बता दें, परिणीति चोपड़ा ने मई 2023 में आप नेता राघव चड्ढा संग सगाई की थी। फिर उसी साल सितंबर कपल ने उदयपुर में भव्य शादी की। अब शादी के 2 साल बाद परी-राघव मां-बाप बन गए हैं। उन्होंने अक्टूबर में अपनी पहली संतान यानी बेटे का स्वागत किया, जिसे पाकर दोनों बेहद खुश हैं।

  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News