आखों के सामने जलता रहा सपनों का आशियाना..कुछ नहीं कर पाईं पेरिस हिल्टन, 1.37 करोड़ के किराए वाले घर में करना होगा गुजारा

Friday, Jan 10, 2025-01:03 PM (IST)

मुंबई: कहते हैं इंसान अपने जीवन की जमापूंजी लगाकर सपनों का आशियाना बनाता है जिसमें वह परिवार संग प्यारे से लम्हें बिताता है। अब करोड़पति इंसान हो या कोई आम आदमी...आशियाना जलता देखना किसी को भी रुला देगा। अब हॉलीवुड एक्ट्रेस, सिंगर, मॉडल और बिजनेसवुमन पेरिस हिल्टन इसी दुख से गुजर रही है। पेरिस हिल्टन अपनी आंखों के सामने बेबस होकर अपना घर जलता देखती रही। पेरिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने दर्द को बयां किया, घर से जुड़ी पुरानी यादों को शेयर करते हुए बताया कि दिल टूट गया है।

PunjabKesari

दरअसल, इन दिनों अमेरिका के केलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के जंगलों में आग लगी हुई है जो दिन पर दिन फैलती जा रही है और  रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स को अपना घर खाली करके यहां से भागना पड़ा है। इस लिस्ट में पेरिस हिल्टन का नाम शामिल है जिसनेमालिबू में स्थित अपने घर को लाइव टीवी पर धू-धू कर जलते देखा है जो किसी के लिए भी मुश्किल है।

PunjabKesari

यहां आपको बता दें कि पेरिस हिल्टन के पास पहले से ही एक किराये का घर है इसलिए उन्हें इस हादसे से निकलने में आसानी होगी। उन्होंने किराए के घर में भी बहुत ज्यादा समय बिताया है जिसका सबूत हसीना का सोशल मीडिया अकाउंट देता है। अपने किराए के घर की तस्वीरें पेरिस अक्सर शेयर करती रहती हैं। इस लग्जरी हाउस का महीने का किराया 160,000 डॉलर है जो भारतीय करेंसी के हिसाब से एक करोड़ 37 लाख से भी ज्यादा होता है।

PunjabKesari

14,000 वर्ग फुट से ज्यादा में फैला और टस्कन स्टाइल में डिजाइन यह घर लॉस एंजिल्स के सेलिब्रिटी एन्क्लेव में स्थित है जिसे बेवर्ली पार्क के नाम से जाना जाता है। इसमें सात बेडरूम और 11.5 बाथरूम हैं। इस इमारत के सामने की तरफ आलीशान पत्थर के स्तंभ, मेहराबदार खिड़कियां और ढकी हुई बालकनियां हैं। बीच में एक बड़ा मेहराबदार लकड़ी का दरवाजा है।

PunjabKesari

महल की तरह दिख रहे शानदार और आलिशान घर में दरवाजे के बाद घुमावदार सीढ़ियां दिखाई देती हैं। इन संगमरमर की सीढ़ियों को ब्लैक कलर की रेलिंग से डिजाइन गया है। पत्थरों की मदद से बने एनिमल स्टेच्यू भी हैं।

 

घर के मेन लिविंग रूम में एक फायरप्लेस और बालकनी के दरवाजे हैं जो पीछे के आंगन में खुलते हैं। ऊपर की मंजिल पर मेन बेडरूम है। जो एक नहीं बल्कि दो सिटिंग एरिया के लिए पर्याप्त है। पेरिस हिल्टन के किराए घर में स्विमिंग पूल भी है जिसे देखकर लगेगा कि ये रिजाॅर्ट है। इसके अलावा उनके घर में ही प्ले ग्राउंड भी है, ऐसे में हसीना को भी किसी चीज के लिए घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। उनके आलिशान घर में सबकुछ है।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News