Cannes 2025: पारुल गुलाटी ने कान्स रेड कार्पेट डेब्यू पर मचाया तहलका, बालों से बने गाउन पर टिकी सबकी नजर

Saturday, May 17, 2025-12:38 PM (IST)

मुंबई: 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अब तक कई हसीनाएं अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं। वहीं अब एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन परुल गुलाटी ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया। कान्स में पारुल ने बेहद खास लुक के साथ रेड कार्पेट पर एंट्री ली जो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

PunjabKesari

 

कान्स के रेड कार्पेट के लिए पारुल में बेहद खास ड्रेस चुनी। उनकी ये ड्रेस पूरी तरह इंसानी बालों से बनाई गई थी। इस आउटफिट का आइडिया खुद पारुल ने ही दिया था। इसे मशहूर स्टाइलिस्ट मोहित राय और डिज़ाइनर ऋद्धि बंसल ने इसे डिज़ाइन किया।

PunjabKesari

पारुल ने इस लुक से अपनी हेयर एक्सटेंशन ब्रांड और उनकी एंटरप्रेन्योरशिप को डेडीकेट किया। एक्ट्रेस की ये ड्रेस बनाने में 12 कारीगरों की टीम ने एक महीने से ज़्यादा वक्त तक मेहनत की थी। 

PunjabKesari

अपने डेब्यू को लेकर परुल गुलाटी ने कहा-'कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होना मेरा एक सपना रहा है सिर्फ एक एक्टर के तौर पर नहीं, बल्कि एक ऐसी इंसान के रूप में जिसे सिनेमा से बेहद लगाव है। 'एडिंगटन' जैसी फिल्म के प्रीमियर में रेड कार्पेट पर चलना किसी सपने जैसा था। एरी एस्टर का काम हमेशा से मुझे प्रभावित करता रहा है, और जोकिन फीनिक्स, एमा स्टोन और पेड्रो पास्कल जैसे अदाकारों को एक साथ स्क्रीन पर देखना एक यादगार अनुभव रहा।'

PunjabKesari

पारुल गुलाटी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. उनका लुक देख फैंस भी एक्ट्रेस की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

 

पारुल गुलाटी ने फिल्म ‘एडिंगटन’ के वर्ल्ड प्रीमियर में हिस्सा लिया जो प्रसिद्ध निर्देशक एरी एस्टर की नई फिल्म है। फिल्म में जिसमें जोकिन फीनिक्स, एमा स्टोन और पेड्रो पास्कल जैसे ग्लोबल सितारे नज़र आ रहे हैं। वहीं 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News