''किस किसको प्यार करूं 2'' की रिलीज़ से पहले गोल्डन टेंपल पहुंची पारूल गुलाटी, फिल्म की सफलता के लिए लिया आशीर्वाद

Tuesday, Nov 18, 2025-02:33 PM (IST)

मुंबई.  एक्ट्रेस पारूल गुलाटी इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। वहीं, इस फिल्म की रिलीज से पहले हाल ही में एक्ट्रेस अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर नतमस्तक हुईं, जहां उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया। इस मौके की तस्वीरें पारूल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।
पारूल गुलाटी ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस दोनों हाथ जोड़ गुरुद्वारे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह गोल्डन और पिंक सूट पहने नजर आ रही हैं और सिर पर दुपट्टा ओढ़े दिख रही हैं। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Parul Gulati 🤍 (@gulati06)

वहीं, अपनी इस यात्रा के बारे में बात करते हुए पारूल ने कहा, “स्वर्ण मंदिर हमेशा से मेरे दिल के बहुत करीब रहा है। यहां आते ही मुझे शांति और सादगी का एहसास होता है। मैं यहाँ वाहेगुरु का धन्यवाद करने आई थी। अपने काम, अपनी तरक्की और उन सभी खूबसूरत मौकों के लिए जो मेरे रास्ते में लगातार आते रहते हैं। इस यात्रा ने मुझे यह याद दिलाया कि जिंदगी आपको जहां भी ले जाए, ज़मीन से जुड़े रहना कितना ज़रूरी है।”

पारूल ने अपनी आने वाली फिल्म को लेकर कहा, “किस किसको प्यार करूं 2 मेरे लिए बहुत खास फिल्म है। कपिल शर्मा के साथ काम करना एक बेहद खुशी देने वाला और सीख से भरा अनुभव रहा। फिल्म में बहुत भावनाएँ हैं और मैं चाहती हूं कि दर्शक इसे जल्द से जल्द देखें। मैं इस नए सफर की शुरुआत वाहेगुरु के आशीर्वाद और सकारात्मक ऊर्जा के साथ करना चाहती थी।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News