मुंडन संस्कार के बाद पवन कल्याण की पत्नी अन्ना ने परोसा प्रसाद,बेटे के नाम पर मंदिर ट्रस्ट में दान किए 17 लाख
Monday, Apr 14, 2025-02:53 PM (IST)

मुंबई:आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और एक्टर पवन कल्याण की पत्नी एना कोनिडेला रविवार 13 अप्रैल के दिन तिरुमला मंदिर पहुंची थीं। यहां मंदिर में उन्होंने अपने बाल अर्पित किए। उन्होंने अपने बेटे की सेहत और सलामती के लिए ये फैसला लिया है।
बाल अर्पित करने के बाद की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। वहीं सोमवार 14 अप्रैल की सुबह अन्ना ने सुप्रभात सेवा अनुष्ठानों में भाग लिया। जब वह वैकुंठम कतार परिसर से मंदिर में प्रवेश कर रही थीं, तो तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। दर्शन के बाद मंदिर के पुजारियों ने उन्हें आशीर्वाद और तीर्थ प्रसाद प्रदान किया।
तिरुपति बालाजी मंदिर में हर दिन सुबह 9:30 बजे से रात के 10 बजे तक श्रद्धालुओं को अन्न प्रसाद उपब्ध कराया जाता है। हर दिन लगभग 2 लाख लोगों को इसका लाभ मिलता है। वहां से तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें अन्ना भक्तों को भोजन परोसती दिख रही हैं।
उन्होंने अन्य भक्तों के साथ अन्न प्रसाद भी ग्रहण किया। एक फोटो में पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेजनेवा दिख रही हैं.।उस फोटो में ऊपर एक डिजिटल बोर्ड भी दिख रहा है, जिसपर ये लिखा हुआ कि आज खाने का इंतजाम किसकी तरफ से किया गया है। बोर्ड पर पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर का नाम लिखा हुआ है। वहीं वहां पर दान की गई रकम भी लिखी हुई है।
अन्ना ने अपने पुत्र मार्क शंकर के नाम पर श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसादम ट्रस्ट को 17 लाख का दान भी दिया। इस कार्यक्रम में टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी श्री वेंकैया चौधरी ने भी भाग लिया।
साउथ एक्टर और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर हाल ही में आग लगने से घायल हो गए थे। सिंगापुर के एक स्कूल में हुई इस घटना में 8 साल के मार्क आग में झुलस गए और धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। पवन कल्याण का परिवार 13 अप्रैल को भारत वापस आया है। वो अपनी पत्नी के साथ हैदराबाद एयरपोर्ट पर नजर आए थे। स्कूल में लगी आग में मार्क का हाथ और पैर जल गया था।अब उनकी हालत ठीक है और इलाज अभी भी जारी है।