हवन और कंजक पूजन के साथ पूरी हुई Payal Malik की ''धार्मिक सजा'',मां काली के वेश में बनाया था वीडियो

Monday, Aug 04, 2025-12:03 PM (IST)

मुंबई: हरियाणा के मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक ने पटियाला के काली माता मंदिर में अपनी धार्मिक सजा पूरी कर ली है। इस दौरान अंतिम दिन पर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों- पायल-कृतिका मलिक और अपने चारों बच्चों को साथ लेकर मंदिर पहुंचे। सभी ने मिलकर मंदिर में हवन किया और फिर कंजक पूजन भी करवाया। पायल लगातार अपनी की गई गलती का पश्चाताप कर रही हैं। 

PunjabKesari

 

 

दरअसल, पूरा मामला तब शुरू हुआ जब पायल मलिक ने मां काली के रूप में तैयार होकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इस वीडियो को लेकर धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात उठी। इसके बाद पायल ने खुद पटियाला के काली माता मंदिर पहुंचकर माफी मांगी और धार्मिक दंड के तौर पर 7 दिन तक मंदिर की सफाई करने का संकल्प लिया।शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने मोहाली के ढकोली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।पायल ने अपनी गलती मानते हुए 22 जुलाई को पटियाला के काली माता मंदिर में सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।

PunjabKesari

 

अगले दिन यानी 23 जुलाई को वह मोहाली के खरड़ स्थित काली माता मंदिर भी पहुंचीं और वहीं भी माफी मांगी। मंदिर प्रमुख निशांत शर्मा ने पायल को सलाह दी कि सेवा के सात दिन पूरे होने के बाद वह कंजक पूजन करें और फिर हरिद्वार जाकर संतों से आशीर्वाद लें। पायल ने इस सलाह को मानते हुए सात दिन मंदिर की सफाई की और फिर शनिवार को कंजक पूजन किया। इसके बाद उन्होंने उत्तराखंड के हरिद्वार जाकर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी से मुलाकात की, आशीर्वाद लिया और पूजा-पाठ किया। इ

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Armaan Malik (@armaan__malik9)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News