ड्रग्स मत लो ओवरडोज से Death हो सकती फिर कहेंगे एंटी-एजिंग दवाइयों...पायल रोहतगी ने उड़ाया शेफाली जरीवाला की मौत का मजाक, भड़के यूजर्स

Thursday, Jul 10, 2025-12:29 PM (IST)

मुंबई: पायल रोहतगी हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी थीं। कहा जा रहा था कि पायल रोहतगी पति संग्राम सिंह से तलाक ले रही हैं। जहां संग्राम ने तलाक की अफवाहों को नकारा। वहीं अब पायल शेफाली जरीवाला पर कमेंट करने के कारण सुर्खियों में हैं।पायल रोहतगी ने एक जर्नलिस्ट के साथ बात करते हुए शेफाली जरीवाला की मौत का मजाक उड़ाया। उन्होंने मेंटल हेल्थ इशूज पर भी तंज कसा, जिसके कारण वह यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। 

PunjabKesari

 

दरअसल, एक जर्निलस्टि ने  पायल रोहतगी को मैसेज करके संग्राम सिंह से उनके तलाक की खबरों के बारे में पूछा गया। जर्नलिस्ट का मैसेज पायल को पसंद नहीं आया। वह बुरी तरह भड़क गईं। पायल रोहतगी की जर्नलिस्ट के साथ वॉट्सऐप पर जो बात हुई, उसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

PunjabKesari

चैट में लिखा है-पहले जर्नलिस्ट का मैसेज- 'हेलो पायल, गुड मॉर्निंग, उम्मीद है तुम ठीक हो। कुछ खबरें चल रही हैं कि तुम्हारे और संग्राम के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और तुम दोनों तलाक की ओर बढ़ रहे हो। क्या इन अफवाहों में कोई सच्चाई है? बस तुमसे पूछना चाहती थी।'

PunjabKesari

जर्नलिस्ट का  मैसेज देख पायल बिफर गईं और उस पर डिप्रेशन में होने और ड्रग्स लेने का आरोप लगा दिया। पायल ने लिखा -यह जानकर दुख हुआ कि तुम डिप्रेशन में हो। प्लीज दिन में ड्रग्स मत लिया करो... ओवरडोज से मौत हो सकती है। और फिर तुम्हारा खुद का अखबार कहेगा कि एंटी-एजिंग दवाइयों से ऐसा हो गया।'

PunjabKesari

पायल रोहतगी की ऐसी हरकत पर यूजर्स ने उन्हें लपेटे में ले लिया। रेडिट पर कमेंट्स की भरमार है।

PunjabKesari

PunjabKesari

गौरतलब है कि शेफाली जरीवाला की 27 जून को मौत हो गई थी। बताया गया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था।

PunjabKesari

वह एंटी-एजिंग दवाइयों के अलावा स्किन को ग्लो करने की दवाइयां और विटामिन सप्लीमेंट्स ले रही थीं। शेफाली का ब्लड प्रेशर काफी लो हो गया था और उन्होंने मौत वाले दिन विटमिन सी की आईवी ड्रिप ली थी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News