'नया व्लॉग? इंसानियत कहां है...?', पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस फेमस जोड़ी पर फूटा लोगों का गुस्सा, जानिए क्या है वजह

Wednesday, Apr 23, 2025-12:12 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादियों ने एक दर्दनाक हमला किया, जिसमें विदेशी पर्यटकों सहित कम से कम 26 लोगों की जान चली गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है और लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है।

देशभर की जनता और कई मशहूर हस्तियों ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर दुख और गुस्सा जाहिर किया है। इसी बीच टीवी की चर्चित जोड़ी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भी अपने बेटे रूहान के साथ हाल ही में जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर गए थे। उन्होंने इस ट्रिप की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की थीं।

PunjabKesari

हमले के बाद फैंस हुए परेशान

हमले की खबर फैलते ही शोएब और दीपिका के फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए। फैंस को राहत देने के लिए शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए जानकारी दी कि वे और उनका परिवार सुरक्षित हैं। उन्होंने लिखा, 'हाय दोस्तों, आप सभी हमारी सेफ्टी को लेकर परेशान हैं... हम सब सुरक्षित हैं, ठीक हैं। आज सुबह ही हम कश्मीर से निकल गए और हम सुरक्षित रूप से दिल्ली पहुंच गए। आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद... नया व्लॉग जल्द ही आ रहा है।'

PunjabKesari

शोएब के व्लॉग प्रमोशन पर भड़के लोग

शोएब की इस पोस्ट में 'नया व्लॉग जल्द आ रहा है' वाली लाइन ने सोशल मीडिया यूज़र्स को नाराज कर दिया। लोगों का मानना है कि जब देश इतनी बड़ी त्रासदी से गुजर रहा है, ऐसे समय में व्लॉग का प्रमोशन करना बेहद असंवेदनशील है।

सोशल मीडिया पर उभरा गुस्सा

शोएब की यह स्टोरी जल्द ही रेडिट पर वायरल हो गई, और यूज़र्स ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ टिप्पणियां इस तरह थीं, 'राष्ट्र एक दुखद घटना से गुजर रहा है और ये लोग व्लॉग की बात कर रहे हैं, यह बेहद शर्मनाक है।', 'क्या इन्हें उन लोगों की कोई फिक्र नहीं है जो इस हमले में मारे गए?', 'नया व्लॉग? सीरियसली? इंसानियत कहां है?', 'हिंदुओं पर हुए हमले की निंदा तक नहीं की, सिर्फ अपने व्लॉग की फिक्र है।' कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि ये सेलेब्रिटीज़ सिर्फ कंटेंट और पैसे के पीछे भाग रहे हैं, और उन्हें देश की भावनाओं से कोई लेना-देना नहीं है।

PunjabKesari

फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे दीपिका और शोएब

कई फैंस ने यह भी कहा कि वे कोविड के समय से शोएब और दीपिका को फॉलो कर रहे थे, लेकिन इस बार उनका रिएक्शन बेहद निराशाजनक रहा। ऐसे समय में जब देश शोक मना रहा है, शोएब का व्लॉग प्रमोट करना कई लोगों को अनुचित और असंवेदनशील लगा।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News