'मैं ताउम्र तुम्हें प्यार करूंगी..फोटोग्राफर अनुनय सूद के निधन से गर्लफ्रेंड का टूटा दिल, बोलीं-समझ नहीं आ रहा जिंदगी में आगे कैसे बढूं

Friday, Nov 07, 2025-11:30 AM (IST)

मुंबई. फेमस ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीते दिन 32 वर्षीय सूद के निधन की खबर से उनके फैंस को गहरा धक्का लगा। वहीं, बताया जा रहा है कि अनुनय मॉडल, एक्टर और क्रिएटर शिवानी परिहार के साथ रिलेशनशिप में थे। ऐसे में अनुनय की मौत की खबर से शिवानी बुरी तरह टूट गई हैं। फोटोग्राफर की मौत के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक मैसेज लिखा और उन्हें अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बताया। 

PunjabKesari


 
शिवानी परिहार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवंगत ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमे दोनों फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं। शिवानी आंखें बंद कर अनुनय के कंधे पर सिर रखे दिखाई दे रही हैं।


इस पोस्ट के साथ अनुनय की कथित गर्लफ्रेंड ने लिखा, "मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि तुम चले गए। मेरा दिल भारी है और मेरे आस-पास सब कुछ खाली सा लग रहा है। तुम मेरी सुरक्षित जगह, मेरी ज़िंदगी, मेरा सब कुछ थे। मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस बात को कैसे समझूं - यह सच नहीं लग रहा।"

PunjabKesari

 

अपनी पोस्ट में शिवानी ने आगे लिखा, "हर छोटी चीज मुझे तुम्हारी याद दिलाती है- तुम्हारी हंसी, तुम्हारी आवाज, तुम्हारे मैसेज, सब कुछ। अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि जिंदगी में आगे कैसे बढूं। मैं ताउम्र तुम्हें प्यार करूंगी, तब भी जब तुम यहां नहीं हो। तुम हमेशा मेरे जीवन के सबसे अच्छे पार्ट रहोगे। आई लव यूं। RIP'

 बता दें कि शिवानी और अनुनय काफी लंबे समय से रिलेशन में थे। शिवानी ने बताया कि दोनों आगे का जीवन साथ में बिताने की प्लानिंग कर रहे थे। 

अनुनय सूद के बारे
बता दें, अनुनय भारत के सबसे प्रसिद्ध ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर्स में से एक थे। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 14 लाख फॉलोअर्स और यूट्यूब चैनल पर 3.8 लाख सब्सक्राइबर्स थे। 2022 से 2024 तक लगातार तीन वर्षों तक उन्हें फोर्ब्स इंडिया टॉप 100 डिजिटल स्टार्स की सूची में शामिल किया गया। फोर्ब्स के अनुसार अनुनय ने अपनी खुद की मार्केटिंग फर्म भी स्थापित की थी।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News