मलाइका अरोड़ा के 50वें जन्मदिन की पार्टी की तस्वीरें हुईं वायरल, देखें खूबसूरत लुक

Thursday, Oct 23, 2025-06:18 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अपना 50वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया। इस अवसर पर उन्होंने आधी रात को अपने बेटे अरहान खान और परिवार के करीबी सदस्यों के साथ केक काटा। मलाइका की इस सेलिब्रेशन की झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वे कई खूबसूरत और स्टाइलिश लुक्स में नजर आईं।

PunjabKesari
मलाइका के जन्मदिन की पार्टी काफी खास थी जिसमें उनके परिवार के अलावा उनके करीबी दोस्त भी शामिल हुए। खास बात यह रही कि मलाइका ने पार्टी में दो शानदार लुक्स को अपनाया। एक लुक में वे स्टाइलिश शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं, तो वहीं दूसरे में पिंक शिमरी बॉडीकोन गाउन में उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी। इस गाउन में मलाइका ने अपने फैशन सेंस का जलवा बिखेरा और हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

PunjabKesari

पार्टी की खासियत रही मलाइका के बेटे अरहान खान का साथ, जिसने अपनी मां के साथ मिलकर खास दो-लेयर केक काटा। यह केक न सिर्फ स्वाद में बल्कि डिजाइन में भी खास था, जो इस जश्न को और यादगार बना गया। मलाइका की मां भी इस खुशी के मौके पर मौजूद थीं, जिससे परिवार का प्यार और भी झलकता दिखा।

PunjabKesari

इस खास मौके पर मलाइका के कई करीबी दोस्त जैसे गौरव कपूर भी शामिल हुए, जिन्होंने सोशल मीडिया पर मलाइका के साथ सेल्फी शेयर करते हुए उनके बर्थडे की बधाई दी।

PunjabKesari

मलाइका के इस खास दिन को उनके एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने भी यादगार बनाया। अर्जुन ने सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए दिल से बर्थडे विश किया, जो फैंस के बीच खूब पसंद किया गया। यह जन्मदिन मलाइका के लिए नए साल की शुरुआत जैसा रहा, जिसमें उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर जिंदगी के इस खास मोड़ को यादगार बना दिया। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्रिटीज़ ने मलाइका को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दीं और उनकी खूबसूरती और स्टाइल की तारीफ की।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News