''ड्यूटी जॉइन करते ही न बने ''सिंघम'', न करे ये कोशिश'' IPS अधिकारियों को PM मोदी ने दी सलाह
Friday, Sep 04, 2020-04:11 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर लोगों को संबोधित करते रहते हैं। शुक्रवार को पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हैदराबाद में देश के युवा आईपीएस अधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने उन्हें करियर को लेकर कई महत्वपूर्ण बाते बताईं और एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' को लेकर अधिकारियों को समझाने की कोशिश की।
पीएम मोदी ने अजय की सिंघम की बात करते हुए कहा, कुछ पुलिस के लोग जब पहले ड्यूटी पर जाते हैं तो उनको लगता है कि पहले मैं अपना रुतबा दिखा दूं, लोगों को डरा दूं। मैं लोगों में अपना एक हुकुम छोड़ दूं लोग मेरे नाम से ही कांपने चाहिए। ये जो सिंघम वाली फिल्में देखकर बड़े बनते हैं, उनके दिमाग में ये भर जाता है और उसके कारण करने वाले काम छूट जाते हैं।'
मोदी ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि अगर आप प्रभाव पैदा करेंगे तो उसकी उम्र बहुत कम होती है, लेकिन प्रेम का सेतु जोड़ेंगे तो आप रिटायर हो जाएंगे तब भी जहां आपकी पहली ड्यूटी रही होगी वहां के लोग आपको याद करेंगे कि 20 साल पहले ऐसा एक नौजवान अफसर आया था जो हमारी भाषा तो नहीं जानता था। लेकिन अपने व्यवहार से लोगों के दिलों को जीत लिया था। आप एक बार जनसामान्य के दिलों को जीत लेंगे तो उनका नजरिया अपने आप बदल जाएगा।'
PM Modi addresses young IPS officers via video conferencing during the ‘Dikshant Parade’ of IPS probationers at Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy in Hyderabad pic.twitter.com/8OSki9OIrX
— ANI (@ANI) September 4, 2020
ऐसे ही पीएम ने आईपीएस अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण बाते बताई।